Advertisement
मालदा में बाईपास सड़क बनकर तैयार
मालदा : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस साल जब प्रशासनिक बैठक के लिए मालदा आई थी तब उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी प्रबंधन को तत्काल बाईपास का काम खत्म करने के लिए कहा था. मुख्यमंत्री के इस निर्देश का पालन हुआ और बाईपास बनाने का काम करीब-करीब पूरा होने को है. अगस्त महीने में बाईपास […]
मालदा : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस साल जब प्रशासनिक बैठक के लिए मालदा आई थी तब उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी प्रबंधन को तत्काल बाईपास का काम खत्म करने के लिए कहा था. मुख्यमंत्री के इस निर्देश का पालन हुआ और बाईपास बनाने का काम करीब-करीब पूरा होने को है. अगस्त महीने में बाईपास सड़क चालू करने की योजना है.
इस संबंध में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मालदा के प्रोजेक्ट निदेशक दिनेश कुमार हंसारिया बताया कि बाईपास बनाने का काम काफी तेजी से चल रहा है. परियोजना का काम करीब-करीब पूरा होने को है. बारिश की वजह से थोड़ी रुकावट आयी थी. लेकिन अगस्त के मध्य तक बाईपास चालू होने की संभावना है. फिलहाल बाईपास के एक लेन की शुरुआत कर दी गई है. इससे दो वाहनों की आवाजाही हो सकेगी. बाईपास चालू होने के बाद मालदा शहर में जाम की समस्या में काफी कमी आएगी. दूसरे लेन को भी चालू करने की योजना तैयार है.
इधर, नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इंग्लिश बाज़ार ब्लॉक के सादुल्लापुर मोड़ इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से बाईपास को निकाला गया है. करीब 11 किलोमीटर बाईपास सड़क का निर्माण हुआ है. नलडूबी से नारायणपुर तक बाईपास को जोड़ा गया है इसके शुरू होने के बाद मालदा शहर में वाहनों की आवाजाही कम हो जाएगी स्वभाविक रुप से इस शहर में जाम की समस्या में काफी कमी आयेगी. क्योंकि दूरगामी गाड़ियां शहर में नहीं आएगी. बाईपास होते हुए दूरगामी ट्रक सीधे निकल जाएंगे.
मालदा मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव जयंत कुंडू ने बनाया है कि बाईपास इलाके में कई दुकानें बन गई है. इससे बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा. जितनी जल्दी बाईपास शुरू हो जाए उतना अच्छा है. इससे शहर को जाम से भी मुक्ति मिलेगी. इंग्लिश बाज़ार नगर पालिका के चेयरमैन तथा विधायक निहार घोष का कहना है की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाईपास चालू करने को लेकर तत्परता दिखाई थी. उनके कहने पर ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने जोर शोर से काम शुरू किया.
एक बार इसके चालू होने से जाम की समस्या तो कम होगी ही साथ ही वाहनों की आवाजाही भी सुगम हो जाएगी. बाईपास चालू होने के बाद गाड़ियां द्रुतगति से निकल सकेंगी. मालदा प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने आगे बताया है कि बाईपास के एक लेन में थोड़ा बहुत काम बचा हुआ है. बारिश की वजह से काम करने में परेशानी हुई. बाईपास का निर्माण वर्ष 2011 से शुरू हुआ. पहले जमीन को लेकर समस्या हो रही थी. बाद में धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो गया. वर्ष 2015 से बाईपास बनाने के काम में तेजी आई. अगस्त महीने के बीच तक बाईपास को चालू करने की योजना बनाई गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement