Advertisement
अब कॉलेजों में नहीं होगी काउंसिलिंग, प्रवेश शुल्क ऑनलाइन या बैंकों में जमा होंगे
कोलकाता : कॉलेजों में दाखिले के नाम पर वसूली की मिल रही शिकायतों के बीच राज्य सरकार ने प्रवेश प्रक्रिया के मद्देनजर नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं. अब काउंसिलिंग के लिए छात्रों को कॉलेजों में नहीं बुलाया जायेगा. मेधा सूची के अनुसार, ऑनलाइन दाखिला होगा और छात्र प्रवेश शुल्क बैंकों या ऑनलाइन जमा कर देंगे. […]
कोलकाता : कॉलेजों में दाखिले के नाम पर वसूली की मिल रही शिकायतों के बीच राज्य सरकार ने प्रवेश प्रक्रिया के मद्देनजर नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं. अब काउंसिलिंग के लिए छात्रों को कॉलेजों में नहीं बुलाया जायेगा. मेधा सूची के अनुसार, ऑनलाइन दाखिला होगा और छात्र प्रवेश शुल्क बैंकों या ऑनलाइन जमा कर देंगे.
मंगलवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि अब कॉलेजों में छात्रों को काउंसिलिंग या सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के लिए नहीं बुलाया जायेगा. मेधा तालिका के अनुसार ही छात्रों का दाखिला होगा. फीस ऑनलाइन या बैंक जाकर जमा की जा सकती है. कॉलेजों में दाखिले के नाम पर पैसे मांगने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, अब छात्रों को भर्ती प्रक्रिया से पहले काउंसिलिंग या डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए कॉलेज नहीं बुलाया जायेगा. शिक्षा वर्ष 2018-19 से स्नातक व स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश शुल्क ऑनलाइन या बैंकों में जमा होंगे. पूरी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.
गौरतलब है कि विभिन्न कॉलेजों में दाखिले के नाम पर छात्रों से जबरन वसूली की शिकायतें मिल रही थीं. मुख्यमंत्री ने सोमवार को खुद आशुतोष कॉलेज का दौरा कर वहां छात्रों और अभिभावकों से बातचीत की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement