Advertisement
नहीं थम रहा जेलों से मोबाइल बरामदगी का सिलसिला
कोलकाता : महानगर के जेलों के अंदर कैदियों के पास से मोबाइल बरामद करने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. रविवार रात के बाद मंगलवार तड़के सुबह को कैदियों के वार्ड में औचक तलाशी ली गयी. इस दौरान विभिन्न कैदियों के पास से 45 से ज्यादा मोबाइल बरामद किये गये. जेल सूत्र […]
कोलकाता : महानगर के जेलों के अंदर कैदियों के पास से मोबाइल बरामद करने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. रविवार रात के बाद मंगलवार तड़के सुबह को कैदियों के वार्ड में औचक तलाशी ली गयी. इस दौरान विभिन्न कैदियों के पास से 45 से ज्यादा मोबाइल बरामद किये गये. जेल सूत्र बताते हैं कि कैदियों के पास से जो मोबाइल जब्त किये गये, इसमें तकरीबन 30 की संख्या में एनरॉयड मोबाइल शामिल हैं, जबकि बाकी नाॅर्मल मोबाइल हैं.
हैरानी की बात तो यह है कि कुछ कैदियों के पास से जितने मोबाइल मिले हैं, उससे ज्यादा चार्जर व बैटरी मिली है. तापस दास नामक एक कैदी के पास से 6 मोबाइल मिला. यह वही कैदी है, जो विभिन्न जेलों में नाटक कार्यक्रम में शामिल होता है. जेल सुपर की तरफ से इन सभी की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दे दी गयी है. आरोपी कैदियों ने कहां से इतने मोबाइल अपने पास मंगवाये, इस बारे में पूछताछ हो रही है. ज्ञात हो कि रविवार को जांच के दौरान एक अन्य कैदी के पास से इसी जेल में पांच मोबाइल मिले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement