Advertisement
कोलकाता से लापता मां-बेटी के घरवाले परेशान
गिरिडीह/कोलकाता : कोलकाता जाने के दौरान लापता हुई गिरिडीह के कालीबाड़ी चौक के राजेश कुमार स्वर्णकार की पत्नी सुमन स्वर्णकार व बेटी तनिशा स्वर्णकार के रहस्यमय ढंग से गुमशुदगी से परिजन परेशान हैं. घर के सभी सदस्य मायूस हैं तो रिश्तेदार भी परेशान दिख रहे हैं. गुरुवार की सुबह कोलकाता से खोजबीन करने के बाद […]
गिरिडीह/कोलकाता : कोलकाता जाने के दौरान लापता हुई गिरिडीह के कालीबाड़ी चौक के राजेश कुमार स्वर्णकार की पत्नी सुमन स्वर्णकार व बेटी तनिशा स्वर्णकार के रहस्यमय ढंग से गुमशुदगी से परिजन परेशान हैं. घर के सभी सदस्य मायूस हैं तो रिश्तेदार भी परेशान दिख रहे हैं. गुरुवार की सुबह कोलकाता से खोजबीन करने के बाद राजेश कुमार अपने घर लौटे तो काफी चिंतित दिखे.
गर्मी की छुट्टी में गयी तो फिर लौटी नहीं : राजेश ने बताया कि गर्मी छुट्टी में उनकी पत्नी सुमन व पुत्री तनिशा कोलकाता के एमजी रोड टीटागढ़ गयी थी. टीटागढ़ में ही सुमन का मायके है. सुमन के पिता सुरेश सेठ का भगवती प्रसाद सेठ ज्वेलर्स नामक दुकान है. इस बीच उसकी पत्नी ने उसे सूचना दी कि वह 25 जून को बस से आसनसोल पहुंचेगी और उसने चारपहिया वाहन भेजने को कहा था.
इस बीच 24 की शाम को अपने मायके से कोलकाता के चितपुर स्टेशन जाने के लिए निकली और उबेर को बुक कराया था. 7.50 शाम को चितपुर में उसकी ट्रेन थी. 24 की रात नौ बजे व 25 की सुबह जब उसने अपनी पत्नी को फोन किया तो संपर्क नहीं हो सका. इसके बाद उसने अपने ससुरालवालों से बात की तो पता चला कि उसकी पत्नी व बेटी 24 की शाम को ही गिरिडीह की ट्रेन पकड़ने निकल गयी. 25 की सुबह 9.30 तक वह गिरिडीह रेलवे स्टेशन में अपनी पत्नी व बच्चों का इंतजार किया, लेकिन ट्रेन से दोनों नहीं उतरे.
रिजर्वेशन लिस्ट में नाम नहीं : राजेश ने बताया कि ट्रेन से बेटी व पत्नी के नहीं उतरने पर उसने गिरिडीह स्टेशन मास्टर से ट्रेन के रिजर्वेशन लिस्ट मांगी तो उसमें बेटी व पत्नी का नाम नहीं था. इसके बाद वह परेशान हो गया और खोजबीन करने कोलकाता गया. बताया कि उसे समझ में नहीं आ रहा कि उसकी पत्नी व बेटी कहां है. अभी तक किसी प्रकार का धमकी भरा फोन भी नहीं आया है. बताया कि उसकी बेटी कार्मेल स्कूल में आठवीं की छात्रा है. राजेश का कहना है कि उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है. बताया कि उनकी पत्नी कई बार अकेले भी कोलकाता जा चुकी हैं.
कैब चालक पर जताया संदेह : राजेश का कहना है कि उसे कैब के चालक पर शक है. कैब चालक से पुलिस गंभीरता से पूछताछ करे तो जानकारी मिल सकती है. राजेश ने कहा कि वे इस मामले को लेकर गिरिडीह के एसपी से भी मिलेंगे और दोनों की बरामदगी को लेकर गुहार लगायेंगे. इधर, इस मामले को लेकर व्यवसायी वर्ग के लोग भी परेशान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement