Advertisement
बड़ाबाजार : चलती टैक्सी में व्यापारी से लूटपाट
कोलकाता : गुरुवार तड़के बड़ाबाजार इलाके में कुख्यात बदमाशों का गिरोह एक टैक्सी में सवार होकर त्रिपुरा के एक व्यापारी से लूटपाट कर फरार हो गये. घटना पोस्ता फ्लाइओवर ब्रिज के पास एक पेट्रोल पंप के निकट की है. पीड़ित व्यापारी का नाम सुदीप रंजन शर्मा है. वह त्रिपुरा में रेडीमेड गारमेंट का व्यापार करते […]
कोलकाता : गुरुवार तड़के बड़ाबाजार इलाके में कुख्यात बदमाशों का गिरोह एक टैक्सी में सवार होकर त्रिपुरा के एक व्यापारी से लूटपाट कर फरार हो गये. घटना पोस्ता फ्लाइओवर ब्रिज के पास एक पेट्रोल पंप के निकट की है.
पीड़ित व्यापारी का नाम सुदीप रंजन शर्मा है. वह त्रिपुरा में रेडीमेड गारमेंट का व्यापार करते हैं. इस घटना के बाद उन्होंने एयरपोर्ट जाकर एयरपोर्ट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी, मामला पोस्ता इलाके में घटने के कारण मामले को पोस्ता थाने के हवाले कर दिया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित व्यापारी ने शिकायत में बताया : त्रिपुरा जाने के लिए एयरपोर्ट से मेरी 8.30 बजे की फ्लाइट थी. मैं हावड़ा मैदान के बंगबासी के पास से एयरपोर्ट जाने के लिए एक टैक्सी में सवार हुआ.
टैक्सी पोस्ता फ्लाइओवर ब्रिज के पास एक पेट्रोल पंप के पास आकर धीमी हो गयी. इसी बीच टैक्सी में चार युवक सवार हो गये. ड्राइवर को सभी को बाहर निकालने को कहने पर उसने उसकी बात नहीं सुनी और टैक्सी को आगे बढ़ाते गये. चारों ने डर दिखाकर गले से सोने की चेन छीन ली. पास में मौजूद बैग को भी देखने लगे.
तभी मौका देखकर चारों बदमाशों की तस्वीर कैमरे में कैद करने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों के बाधा देने पर वह नहीं हो सका. मानिकतल्ला मोड़ के पास सिग्नल में टैक्सी के खड़े होने पर उसने मौका देखकर शोर मचाना शुरू किया, तब पकड़े जाने के डर से चारों बदमाश टैक्सी से नीचे उतरकर भाग गये.
पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि सिग्नल में खड़े ट्रैफिक पुलिसवाले ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश नहीं है, इसके कारण वे आसानी से फरार हो गये. फ्लाइट छूटने की जल्दीबाजी होने के कारण वहां से एयरपोर्ट वह पहुंचे और एयरपोर्ट थाने में इसकी शिकायत कर वह त्रिपुरा के लिए रवाना हो गये.
इस मामले में एयरपोर्ट थाने से पोस्ता थाने के हवाले कर दिया गया है. पोस्ता थाने की पुलिस वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद लेकर बदमाशों के शिनाख्त की कोशिश कर रही है. बड़ाबाजार जैसे व्यापारिक इलाके में ऐसी वारदात घटने के बाद से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement