10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समुद्र में धू-धूकर जल उठा एमवीएसएसएल पोत का कंटेनर, बचाये गये सभी 22 नाविक

कोलकाता : कृष्णपट्टनम से कोलकाता जा रहे एमवीएसएसएल पोत के कंटेनर में बुधवार की रात को आग लग गयी, जिसमें सवार सभी 22 कर्मचारियों को गुरुवार तक बचा लिया गया है. बताया जा रहा है कि तटरक्षक बल कर्मचारियों ने हल्दिया से करीब 55 नॉटिकल मील दूर बंगाल की खाडी में एक कंटेनर पोत से […]

कोलकाता : कृष्णपट्टनम से कोलकाता जा रहे एमवीएसएसएल पोत के कंटेनर में बुधवार की रात को आग लग गयी, जिसमें सवार सभी 22 कर्मचारियों को गुरुवार तक बचा लिया गया है. बताया जा रहा है कि तटरक्षक बल कर्मचारियों ने हल्दिया से करीब 55 नॉटिकल मील दूर बंगाल की खाडी में एक कंटेनर पोत से सभी 22 नाविकों को गुरुवार को सुरक्षित बचा लिया. तटरक्षक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी. कंटेनर पोत में गुरुवार की रात आग लग गयी थी.

इसे भी पढ़ें : विमान का ईंधन ले जा रहे टैंकर में लगी आग

उन्होंने बताया कि पोत एमवीएसएसएल कोलकाता में बुधवार की रात आग लग गयी थी और पोत से सहायता मांगी गयी थी. तटरक्षक बल के कमांडर (एनई) इंस्पेक्टर जनरल केएस श्योरान ने बताया कि पोत की मदद के लिए बल के एक पोत और एक डोर्नियर विमान हल्दिया बंदरगाह अड्डे से भेजा गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान मौसम खराब होने के बावजूद पोत के कप्तान सहित सभी 22 कर्मियों को बचा लिया गया. उन्होंने कहा कि सभी नाविक सुरक्षित हैं और तटरक्षक बल के पोत पर हैं, जो हल्दिया बंदरगाह आ रहा है.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, कृष्णपटनम से कोलकाता जा रहे एमवीएसएसएल पोत के कंटेनर में विस्‍फोट के बाद आग लग गयी. जहाज समंदर में हल्दिया के पास तकरीबन 55 नॉटिकल माइल दूर पर है. बताया जा रहा है कि पानी के विशाल जहाज पर कंटेनर में विस्‍फोट के बाद आग लगी. इस जहाज में कुल 464 कंटेनर में से 60 कंटेनर जल गये. इस जहाज में सभी 22 नाविकों को बचाया गया.

इस घटना की सूचना मिलते ही भारतीय कॉस्ट गॉर्ड ने डोर्नियर एयरक्राफ्ट और आईसीजीएस राजकिरण को रवाना कर दिया गया और जहाज में फंसे 22 नाविक दल को बचाया गया है. कंटेनर का नाम एमवीएसएसएल कोलाकाता है. तटरक्षक बल के चार विशाल जहाज बचाव कार्य मे जुटे हैं. आग बुझाने के लिए विशाखापट्टनम से भी एक जहाज रवाना किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें