27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : अब मेडिकल कॉलेज में भी होगा हार्ट ट्रांसप्लांट, अस्पताल को मिला लाइसेंस

कोलकाता : कॉलेज स्क्वायर स्थित कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हृदय प्रत्यारोपण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अनुमति दे दी है. इसके लिए विभाग ने हाल में ही अस्पताल को लाइंसेस दिया है, जो 7 जून 2023 तक वैध होगा. अस्पताल की वर्तमान आधार भूत ढांचा, कॉर्डियोथोरेसिक विभाग में डॉक्टरों व नर्सों की संख्या […]

कोलकाता : कॉलेज स्क्वायर स्थित कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हृदय प्रत्यारोपण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अनुमति दे दी है. इसके लिए विभाग ने हाल में ही अस्पताल को लाइंसेस दिया है, जो 7 जून 2023 तक वैध होगा. अस्पताल की वर्तमान आधार भूत ढांचा, कॉर्डियोथोरेसिक विभाग में डॉक्टरों व नर्सों की संख्या के आधार पर दी गयी है.
मेडिकल कॉलेज राज्य का पहला ऐसा सरकारी अस्पताल है, जिसे हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए लाइसेंस मिला है. लाइसेंस के लिए मेडिकल कॉलेज के साथ एसएसकेएम (पीजी) ने भी आवेदन किया था. लेकिन अब तक पीजी को यह लाइसेंस नहीं मिला है, जबकि आधारभूत ढांचे के नजरिये पीजी मेडिकल कॉलेज काफी आगे हैं. पीजी के कॉर्डियोथोरेसिक विभाग में आये दिन हृदय जनित जटिल सर्जरी की जाती है.
इस विषय में पीजी के उक्त विभाग के आला अधिकारियों से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उम्मीद है हम भी जल्द इस लाइसेंस को प्राप्त कर लेंगे, ताकि पीजी में भी हृदय का प्रत्यारोपण हो सके. उन्होंने बताया कि सफल प्रत्यारोपण के लिए विभाग के चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विभाग के आधारभूत ढांचा का भी विस्तार किया गया है, ताकि अवसर मिलने पर बेहतर तरिके से यहां हृदय का प्रत्यारोपण हो सके. इससे जरूरतमंद लोग लाभान्वित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें