Advertisement
कोलकाता : टैक्सी चालक संगठनों की हड़ताल वापस
18 जून को एटक और सीटू समर्थित टैक्सी चालक संगठनों ने किया था हड़ताल का आह्वान किराया बढ़ाने के सरकार के फैसले से संगठन खुश कोलकाता : एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमिटी व सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी वर्कर्स फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में 18 जून को विभिन्न मांगों को लेकर आहूत […]
18 जून को एटक और सीटू समर्थित टैक्सी चालक संगठनों ने किया था हड़ताल का आह्वान
किराया बढ़ाने के सरकार के फैसले से संगठन खुश
कोलकाता : एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमिटी व सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी वर्कर्स फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में 18 जून को विभिन्न मांगों को लेकर आहूत टैक्सी हड़ताल व परिवहन भवन अभियान को वापस लिया गया है.
पिछले छह वर्षों से लगातार टैक्सी किराये में वृद्धि की मांग को लेकर टैक्सी चालक संगठनों ने राज्य सरकार द्वारा किराये में वृद्धि की घोषणा के बाद खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और परिवहन विभाग के प्रति आभार प्रकट करते हुए फिलहाल हड़ताल वापस लेने की घोषणा की है.
इसकी जानकारी एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमिटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमिटी व वेस्ट बंगाल टैक्सी वर्कर्स फेडरेशन की संयुक्त बैठक हुई थी और राज्य सरकार द्वारा भाड़ा बढ़ाये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए यह फैसला लिया गया.
17 जून को विजयी जुलूस
उन्होंने बताया कि रविवार को वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमिटी की अलग बैठक हुई, जिसमें 17 जून को संगठन की ओर से विजय जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. यह सुबह 11 बजे से सियालदह के बिग बाजार से शुरू होगा और सुबोध मल्लिक स्क्वायर में जाकर खत्म होगा.
ये मांगें अब भी हैं बाकी
उन्होंने बताया कि टैक्सी चालक संगठनों की विभिन्न मांगें अब भी बाकी हैं. इनमें टैक्सी आंदोलन के नेताओं और टैक्सी चालकों पर दर्ज फर्जी मामले, टैक्सी चालकों पर पुलिसिया जुल्म बंद करने, बिना कारण टैक्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई व मामला बंद करने, दुर्व्यवहार बंद करने, 15 साल पुराने रद्द टैक्सी परमिट को नवीकरण करने की व्यवस्था शुरू करने आदि की मांग अब भी है.
अगले सप्ताह तक बैठक की संभावना
उन्होंने कहा कि टैक्सी चालक आर्थिक तंगी से जूझते हुए छह साल से आंदोलन करते आ रहे थे. वर्तमान में चालक व उनके परिवार की आर्थिक संकट को ध्यान में रखते हुए सरकार के इस फैसले संगठन खुश है.
बाकी सभी मांगों को लेकर परिवहन मंत्री के साथ जल्द ही बैठक होगी. इसके लिए परिवहन विभाग से समय मांगा गया है. अगले सप्ताह तक बैठक की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement