Advertisement
हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या के बाद बवाल
हावड़ा. बागनान थाना अंतर्गत हाटुरिया दो नंबर ग्राम पंचायत समिति की सदस्य व तृणमूल नेता नूरनसां बेगम के पति मोहसिन खान (45) की सोमवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इसके विरोध में बागनान इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. आक्रोशित तृणमूल कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रख घंटों प्रदर्शन किया. इतना […]
हावड़ा. बागनान थाना अंतर्गत हाटुरिया दो नंबर ग्राम पंचायत समिति की सदस्य व तृणमूल नेता नूरनसां बेगम के पति मोहसिन खान (45) की सोमवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इसके विरोध में बागनान इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. आक्रोशित तृणमूल कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रख घंटों प्रदर्शन किया.
इतना ही नहीं स्थानीय भाजपा नेता असरफ मिद दे समेत तीन भाजपा नेताओं के घरों में तोड़फोड़ के बाद उसमें आग लगा दी. इस घटना से हालात बेकाबू हो गये. स्थिति को संभालने के लिए रैफ आैर कॉम्बैट फोर्स को बुलानी पड़ा. घटनास्थल पर पहुंचे पत्रकारों को भी पीटा गया. उनके कैमरे तोड़ दिये गये. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारियों ने देर रात ढाई बजे राष्ट्रीय राजमार्ग से जाम हटाया.
इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन मंगलवार सुबह फिर स्थिति बेकाबू हो गयी. तृणमूल नेता की हत्या की खबर पाकर पार्टी कार्यकर्ता बागनान-आमता रोड पहुंचे आैर सड़क जाम कर दी. आरोप लगाया कि जिन पर हत्या का आरोप है उनके खिलाफ पंचायत चुनाव के पहले ही थाना में नामजद शिकायत दर्ज करायी गयी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
पुलिस की लापरवाही के कारण ही मोहसिन खान की जान चली गयी. ज्ञात हो कि सोमवार रात 10 बजे के बाद मोहसिन खान नारकेलडांगा स्थित पार्टी कार्यालय से घर लौट रहे थे. नोआपाड़ा के पास तीन बाइक पर सवार पांच से छह युवकों ने उन्हें घेर लिया. मोहसिन कुछ समझ पाते उससे पहले एक युवक ने करीब से उनके सिर में गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल नेता को बागनान ग्रामीण अस्पताल ले गये. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हत्या की सूचना मिलने के बाद तृणमूल कार्यकर्ता भड़क गये और प्रदर्शन करने लगे.
पुलिस ने बताया कि अब तक सैयफुल मिद दे आैर शेख मंटू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है. बता दें कि पंचायत चुनाव में मोहसिन खान की पत्नी तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार थीं और जीतीं भी. पंचायत चुनाव के पहले यहां तृणमूल आैर भाजपा के बीच जमकर झड़प हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement