11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदूधर्म में देवी के रूप में पूजी जाती हैं स्त्रियां : लोहिया

कोलकाता : हिंदूधर्म एक मात्र ऐसा धर्म है, जहां स्त्रियों की पूजा की जाती है़ हमारे वेदों, उपनिषदों में मैत्रयी, गार्गी, विश्वरा, अपाला, घोषा, इंद्राणी आदि महिलाओं का नाम आदर से लिया जाता है जो कि ब्रह्मज्ञान आदि में पारंगत थी. कोई भी समाज महिलाओं को उनका उचित स्थान दिये बिना आगे नहीं बढ़ सकता. […]

कोलकाता : हिंदूधर्म एक मात्र ऐसा धर्म है, जहां स्त्रियों की पूजा की जाती है़ हमारे वेदों, उपनिषदों में मैत्रयी, गार्गी, विश्वरा, अपाला, घोषा, इंद्राणी आदि महिलाओं का नाम आदर से लिया जाता है जो कि ब्रह्मज्ञान आदि में पारंगत थी. कोई भी समाज महिलाओं को उनका उचित स्थान दिये बिना आगे नहीं बढ़ सकता. यह बातें हिंदुस्तान क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने क्लब के अनन्या अवाॅर्ड कार्यक्रम के दौरान कहीं़
उन्होंने कहा कि क्लब की महिलाओं की उपलब्धियों पर उन्हें सम्मानित किया गया. इस अ‍वसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सिरमौर महिलाओं को निमंत्रित किया गया. सामाजिक एवं साहित्यिक कुसुम खेमानी, मैराथन धाविका अंजलि सरावगी, पर्वतारोही चेतना साहू, उपन्यासकार अल्का सरावगी, नाट्य कलाकार एवं निर्देशक उमा झुनझुनवाला एवं सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता सुपर्णा मुखर्जी विशेषतौर पर कार्यक्रम में उपस्थित थीं. अंजलि सरावगी समाज की एक मात्र मैराथन धाविका हैं जो कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अव्वल रही हैं. इस अवसर पर क्लब सदस्य परिवार की उन महिलाओं को अनन्या अवार्ड से नवाजा गया, जिन्हो‍ंने अपने प्रयासों से जीवन में मुकाम हासिल किया है.
उनमें अदिति खेमका दामानी, चार्वी जैन, ज्योति जैन, ज्योति सराफ, ख्याति मजिथिया, किरण एवं श्रुति धानुका, मंजु चमडिया, मेहुली भावेन कामदार, डॉ नंदिनी कानोड़िया, डॉ निवेदिता अग्रवाल, प्रतिभा तोलिया, डॉ प्रतिभा कोठारी, शुभा चुड़ीवाल, स्वेता खेमका, स्नेह चौधरी, स्तुति शाह एवं तनुश्री शाह शामिल है. क्लब के अवैतनिक सचिव नरेंद्र कुमार तुलस्यान ने बताया कि यह पहला अवसर है कि इस प्रकार का कार्यक्रम क्लब में आयोजित हो रहा है. इस अवसर पर टॉलीवुड के कलाकार बाॅबी चक्रवर्ती, संतोष जैन, गौराग भट्ट, सबिता अग्रवाल, अल्का तुलस्यान, चम्पक लाल दोषी, सुनील शाह, विश्वनाथ धानुका, अशोक जैन, गौरी शंकर सारडा आदि उपस्थित रहे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें