10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीटागढ़ स्टेशन इलाके में फायरिंग-बमबाजी

कोलकाता : टीटागढ़ स्टेशन इलाके में शनिवार शाम दो गुटों में जमकर संघर्ष हुआ. फायरिंग और बमबाजी से पूरा इलाका दहल उठा. गोली लगने से दो लोग जख्मी हो गये. उन्हें बीएन बोस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना पाकर टीटागढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में […]

कोलकाता : टीटागढ़ स्टेशन इलाके में शनिवार शाम दो गुटों में जमकर संघर्ष हुआ. फायरिंग और बमबाजी से पूरा इलाका दहल उठा. गोली लगने से दो लोग जख्मी हो गये. उन्हें बीएन बोस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना पाकर टीटागढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, शाम 7.30 बजे के करीब दो गुटों में संघर्ष छिड़ गया. गोली लगने से विक्की राजभर और गुड्डु राजभर घायल हो गये. विक्की को दाहिने हाथ में गोली लगी है, जबकि गुड्डु के सिर को छूते हुए गोली निकल गयी. विक्की मुर्गी के मांस की दुकान चलाता है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राज्य सचिवालय नवान्न भवन के बाहर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार की ओर से 16 जून को बुलायी गयी नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगी. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 16 जून को बैठक बुलाने के पहले केंद्र सरकार को एक बार कैलेंडर देख लेना चाहिए.
लगता है दिन तय करने से पहले वह कैलेंडर देखना ही भूल गये. 16 जून को ही ईद है और उस दिन राष्ट्रीय छुट्टी है. ऐसे दिन पर केंद्र सरकार बैठक कैसे बुला सकती है. उस दिन ईद है, इसलिए वह राज्य को छोड़ कर बाहर नहीं जायेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में दुर्गापूजा, क्रिसमस दिवस या कोई भी प्रमुख त्यौहार हो, वह कोलकाता से बाहर नहीं जातीं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों को लेकर 16 जून को नीति आयोग की बैठक का आह्वान किया है.
पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमत पर जतायी नाराजगी
साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेट्रोल व डीजल के बाद रसोई गैस की कीमतों में हुई वृद्धि पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह आम जनता की सरकार नहीं है. केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का असर लोगों की रसोई पर पड़ रहा है. केंद्र सरकार के मंत्री सिर्फ प्रेस कांफ्रेंस करने में व्यस्त हैं और आम जनता उनकी नीतियों से त्रस्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें