Advertisement
तृणमूल से किसी तरह का कोई समझौता संभव नहीं : येचुरी
कोलकाता : कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की ताजपोशी के समारोह में विपक्षी दलों के नेता एक मंच पर तो दिखे, लेकिन कई दलों के बीच की दूरी खत्म नहीं हुई है. यह साफ माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कर दिया है. येचुरी ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि भाजपा को रोकने के […]
कोलकाता : कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की ताजपोशी के समारोह में विपक्षी दलों के नेता एक मंच पर तो दिखे, लेकिन कई दलों के बीच की दूरी खत्म नहीं हुई है. यह साफ माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कर दिया है. येचुरी ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि भाजपा को रोकने के लिए माकपा तृणमूल कांग्रेस के साथ नहीं हो सकती.
उन्होंने कहा कि तृणमूल से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं हो सकता है. माकपा नेता का कहना है कि देशव्यापी स्तर पर किसी मोर्चे की बात करना व्यर्थ है. राज्यों मेें क्षेत्रीय दलों की अलग-अलग परिस्थितियां हैं. आरोप के अनुसार अच्छे दिन की बात कर भाजपा सत्ता में आयी और लोगों का विश्वास तोड़ा. बेरोजगारी, किसानों, मजदूरों की समस्याएं खत्न नहीं हो रही हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत कम होने के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस, भाजपा को रोकने के लिए जो तर्क दे रही है क्या बंगाल में उसे अमल कर पायेगी. राज्य में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. येचुरी ने कहा है कि वह देश में भाजपा हटाने और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस हटाने के नारे पर अडिग हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement