मालदा: आरएसपी नेता के घर से एक नौकरानी का शव बरामद होने से मालदा शहर के शरतपल्ली इलाके में हंगामा मचा हुआ है. हालांकि घटना शुक्रवार की है, लेकिन मृत नौकरानी के घरवालों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी थी.
शनिवार सुबह खबर पाकर मृतका के परिजन मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पोस्टमार्टम विभाग के सामने जाकर बिलखने लगे. आरोपी आरएसपी नेता को नहीं पाकर गुस्साये परिजनों ने वहां कार्यरत एक पुलिस कर्मचारी को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे मेडिकल कॉलेज परिसर का माहौल गरमा गया.
खबर मिलते ही इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति को नियंत्रित किया. मृतका का नाम फूलन सहानी (14) है. वह इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के यदुपुर दो नंबर ग्राम पंचायत के गोपालपुर इलाके के देवोत्तर गांव की रहेवाली थी. पिछले पांच सालों से वह मालदा शहर के शरतपल्ली इलाके में एक शिक्षक के घर में काम करती आ रही थी. पुलिस ने बताया कि शिक्षक किसी राजनीतिक दल के सदस्य हैं. शुक्रवार दोपहर को साढ़े 12 बजे के आसपास 14 वर्षीय फूलन ने कथित तौर पर मकान मालिक तपन चाकी के एक कमरे में आत्महत्या कर ली. घटना के बाद तपन चाकी ही उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले आये, लेकिन उन्होंने उसके परिजनों को घटना की सूचना नहीं दी. मृतका के परिजनों का कहना है कि पुलिस मौत का कारण नहीं जानना चाह रही थी, इसलिए उन्होंने पुलिस कर्मचारी पर हमला किया.
इधर पुलिस कर्मचारी अंबुज साहा का कहना है कि पोस्टमार्टम नहीं होने तक मौत का कारण जान पाना असंभव है. जिला आरएसपी नेता तपन चाकी ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि फूलन आत्महत्या कर लेगी. उसके परिवार की माली हालत को देखते हुए उसे काम पर रखा गया था. उन्होंने कहा कि फूलन के भाई राजेश सहानी के साला गणोश सहानी के साथ फूलन का संपर्क था. दोनों एक -दूसरे से मिलते थे. उन्होंने कहा कि घटना के बाद उन्होंने कई बार फूलन के भाई से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि उन पर झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है. इंग्लिशबाजार थाना के आइसी दिलीप कर्मकार ने बताया कि मृतका के बड़े भाई ने तपन चाकी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.