Advertisement
कोलकाता : पैर में लगे खून के दाग से पकड़ा गया आरोपी
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना इलाके के मयदा ग्राम पंचायत इलाके में हुई हत्या के आरोपी को गांव वालों ने उसके पैर में लगे खून के दाग से पकड़ा. फिर उससे पूछताछ कर खून से सनी बनियान और हत्या में इस्तेमाल किये गये धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया. आरोपी व […]
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना इलाके के मयदा ग्राम पंचायत इलाके में हुई हत्या के आरोपी को गांव वालों ने उसके पैर में लगे खून के दाग से पकड़ा. फिर उससे पूछताछ कर खून से सनी बनियान और हत्या में इस्तेमाल किये गये धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया.
आरोपी व सबूतों को पुलिस को सौंप दिया. मृतक का नाम बापी नाइया (35) वह हत्या के आरोपी का नाम रबीन नाइया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार बापी और रबीन दोनों दोस्त थे. दोनों ही नाइया पाडा के रहने वाले थे. दोनों रंग मिस्री का काम करते थे. सोमवार की शाम को दोनों मैदान में बैठकर गप्प मार रहे थे. अचानक किसी बात पर दोनों में वाद-विवाद शुरू हो गया जो हाथापाई में बदल गया.
आरोप है कि रबीन ने धारदार हथियार से बापी पर वार किया उसे लहुलुहान होते देखकर वहां से फरार हो गया. हत्या के समय पहने कपड़े छिपा दिए खुद नहा धोकर घर में बैठ गया. दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने मैदान में बापी का शव देखा. स्थानीय लोग सीधे रबीन के घर पहुंचे. उससे पूछताछ की तो उसने लोगों को बरगलाने की कोशिश की. लोगों की नजर उसके पैरे पर पड़ी जिनमें रक्त के दाग साफ नजर आ रहे थे. लोगों ने उसे पकड़ लिया तथा उस पर दबाव बना कर रक्त से सनी बनियान और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार जब्त कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस उसे गिरफ्तार करके घटना के बारे में पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement