Advertisement
कोलकाता : हावड़ा को चुना गया पूर्व रेलवे का बेहतरीन स्टेशन
कोलकाता : 2017-18 के महाप्रबंधक अवॉर्ड के लिए पूर्व रेलवे के विजेताओं का चुनाव हो चुका है. इसमें हावड़ा स्टेशन को जोन का सबसे बेहतरीन स्टेशन, जबकि आसनसोल मंडल को जोन का सबसे श्रेष्ठ मंडल शील्ड के लिए चुना गया है. बुधवार को सियालदह स्थित डॉ बीसी राय ऑडिटोरियम में आयोजित 63वें रेलवे सप्ताह कार्यक्रम […]
कोलकाता : 2017-18 के महाप्रबंधक अवॉर्ड के लिए पूर्व रेलवे के विजेताओं का चुनाव हो चुका है. इसमें हावड़ा स्टेशन को जोन का सबसे बेहतरीन स्टेशन, जबकि आसनसोल मंडल को जोन का सबसे श्रेष्ठ मंडल शील्ड के लिए चुना गया है. बुधवार को सियालदह स्थित डॉ बीसी राय ऑडिटोरियम में आयोजित 63वें रेलवे सप्ताह कार्यक्रम में महाप्रबंधक हरींद्र राव विजेताओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत करेंगे. इस दौरान हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदा मंडल के विभिन्न विभागों के 106 रेलकर्मियों व अधिकारियों को महाप्रबंधक द्वारा व्यक्तिगत पुरस्कार से भी सम्मानित किया जायेगा.
सबसे बेहतरीन मंडल का शील्ड अपने नाम करनेवाले आसनसोल मंडल ने इस वर्ष जोन के 10 अवार्ड अपने नाम किये हैं, जिसमें कॉमर्शियल परफॉरमेंस कप, अोवर ऑल इजीनियरिंग एफिसिएंसी शील्ड, पंक्चूएलिटी शील्ड, सिक्योरिटी शील्ड, ट्रैक्शन रोलिंग स्टॉक शील्ड (लोको), टीआरडी शील्ड, ऑपरेशन एफिसिएंसी शील्ड, पर्सनल एफिसिएंसी शील्ड ऑफ डिवीजन, राजभाषा शील्ड, सिग्नल परफॉरमेंस शील्ड और इंटर डिवीजनल क्लीनलेस ड्राइव शील्ड है. इसके साथ ही ब्रिज मेंटेनेंस शील्ड आसनसोल के साथ सियालदह को, जबकि ट्रैक मेंटेनेंस शील्ड के लिए आसनसोल के साथ हावड़ा को संयुक्त रूप से चुना गया है.
हावड़ा मंडल को चुना गया :
बेस्ट स्टेशन कप हावड़ा स्टेशन, बेस्ट कंस्ट्रक्शन डिस्ट्रिक्ट शील्ड संयुक्त रूप से डीवाई-सीई कॉन-वन/ हावड़ा के साथ डीआई-सीई/कॉन-पांच हावड़ा, अोवर ऑल इजीनियरिंग एफिसिएंसी शील्ड, कॉरशेड कप (ईएमयू, एमईएमयू, डेमू), संरक्षा शील्ड हावड़ा मंडल के साथ मालदा मंडल को इसके साथ ही लिलुआ वर्कशॉप को वर्कशॉप एकाउंट एफिसिएंसी शील्ड, वर्कशॉप शील्ड, पर्सनल एफिसिएंसी शील्ड फॉर वर्कशॉप और लिलुआ स्टोर को बेस्ट स्टोर डिपो शील्ड प्रदान किया गया. साथ ही लिलुआ वर्कशॉप अस्पताल को फैमिली वेलफेयर परफॉरमेंस कप के लिए चुना गया है.
सियालदह मंडल को चुना गया :
डिवीजनल एकांउट इफिसिएंसी शील्ड, टिकट चेकिंग परफॉरमेंस कप, शील्ड फॉर इलेक्ट्रिक जनलर सर्विस, ब्रिज मेंटेनेंस शील्ड सियालदह के साथ आसनसोल को भी, सी एंड डब्ल्यू टीएल/ एसी परफॉरमेंस शील्ड, स्क्रैप डिस्पोजल कप, टेलीकॉम्यूनिकेशन परफॉरमेंस शील्ड के साथ सियालदह मंडल ने जीएम ओवरऑल एफिसिएंसी रनर अप कप अपने नाम किया.
मालदा मंडल को आसनसोल के साथ पंक्चूएलिटी शील्ड और हावड़ा मंडल के साथ संरक्षा शील्ड के लिए संयुक्त रूप से चुना गया. साथ ही अंडाल शेड को डीजल शेड के लिए चुना गया है.
राजभाषा शील्ड (हेडक्वार्टर) के लिए जनरल एडमिनिस्ट्रेशन को चुना गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement