Advertisement
तृणमूल के तीन कार्यालय फूंके
बालुरघाट : रात के अंधेरे में तृणमूल के तीन अस्थायी कार्यालयों में तोड़फोड़ की घटना घटी है. तृणमूल के स्थानीय नेतृत्व का आरोप है कि बालुरघाट थानांतर्गत मालंचा, कामारपाड़ा और माहीनगर के स्कूलपाड़ा स्थित अस्थायी चुनाव कार्यालय में आग लगाने के अलावा उसमें तोड़फोड़ की गयी. अमृतखंड ग्राम पंचायत की प्रधान जयंती सरकार ने इस […]
बालुरघाट : रात के अंधेरे में तृणमूल के तीन अस्थायी कार्यालयों में तोड़फोड़ की घटना घटी है. तृणमूल के स्थानीय नेतृत्व का आरोप है कि बालुरघाट थानांतर्गत मालंचा, कामारपाड़ा और माहीनगर के स्कूलपाड़ा स्थित अस्थायी चुनाव कार्यालय में आग लगाने के अलावा उसमें तोड़फोड़ की गयी. अमृतखंड ग्राम पंचायत की प्रधान जयंती सरकार ने इस संबंध में सदर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आरोपों के घेरे में विरोधी दल हैं.
उल्लेखनीय है कि तृणमूल की ओर से मालंचा, कामारपाड़ा और माहीनगर स्कूलपाड़ा इलाकों में अस्थायी चुनाव कार्यालय बनाये गये थे. आरोप है कि शुक्रवार की रात को अज्ञात लोगों ने तीनों कार्यालयों में आग लगा दी. शनिवार की सुबह इसकी जानकारी स्थानीय लोगों के माध्यम से तृणमूल के नेताओं को मिली. उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है. इस बारे में पंचायत प्रधान जयंती सरकार ने बताया कि शनिवार की सुबह उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. उनके कार्यालयों में आग लगाने की घटना के पीछे विरोधी दल के लोग हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement