Advertisement
कोलकाता : बीएसएफ ने देशी पिस्तौल और कारतूस किया बरामद
कोलकाता : कृष्णनगर सेक्टर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 23 वीं बटालियन के जवानों ने बॉर्डर आउटपोस्ट बोयरा इलाके से तीन देशी पिस्तौल बरामद की हैं. जानकारी के अनुसार, गत गुरुवार को बॉर्डर आउटपोस्ट बोयरा के अंतर्गत कुलानंदपुर गांव में हथियारों की तस्करी किये जाने की भनक मिली. सूचना के आधार पर विशेष अभियान […]
कोलकाता : कृष्णनगर सेक्टर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 23 वीं बटालियन के जवानों ने बॉर्डर आउटपोस्ट बोयरा इलाके से तीन देशी पिस्तौल बरामद की हैं. जानकारी के अनुसार, गत गुरुवार को बॉर्डर आउटपोस्ट बोयरा के अंतर्गत कुलानंदपुर गांव में हथियारों की तस्करी किये जाने की भनक मिली. सूचना के आधार पर विशेष अभियान शुरू किया गया.
गत गुरुवार की रात भारत-बांग्लादेश की सीमा पर लगे बेड़े के निकट दो संदिग्ध लोगों की गतिविधि देखी गयी. उन्हें पकड़ने की कोशिश की गयी, लेकिन वे अंधकार का फायदा उठाकर भाग निकले. इलाके की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की एक थैली बरामद की गयी, जिसमें तीन देशी पिस्तौल और चार कारतूस मिले.
तीनों पिस्तौल और कारतूस को बागदा थाने के हवाले कर दिया गया. इस वर्ष बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर की ओर से चलाये विभिन्न अभियान में 11 देशी पिस्तौल और 39 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं. इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement