मालदा की घटना, एक बदमाश गिरफ्तार
मालदा : तृणमूल कांग्रेस की बैठक में अचानक फायरिंग शुरू हो जाने से एक युवक की मौत हो गयी.सोमवार देर रात कालियाचक थाना के मोसिमपुर-बामनग्राम ग्राम पंचायत के जोलाकांदी गांव में यह घटना घटी है. पुलिस के अनुसार मृत युवक का नाम मिजानुर रहमान (26) है. वह जोलाकांदी गांव के मदरसा पाड़ा इलाके का निवासी था. इलाके के कुछ बदमाशों ने उसे काफी नजदीक से गोली मारी है. पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि इस हत्या की घटना में सुकतारुल आलम नामक एक बदमाश की गिरफ्तारी की गयी है. बाकी बदमाशों की खोज की जा रही है. पुलिस ने बताया है कि यह कोई राजनीतिक हत्या है, या पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए युवक की हत्या की गयी है, इसकी जांच की जा रही है. कालियाचक थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि पेशे से मिजानुर रहमान एक डेकोरेटर है. वह सोमवार रात शादी का एक पंडाल बनाने का काम खत्म कर लौट रहा था. उस समय जोलाकांदी गांव के एक प्राथमिक विद्यालय संलग्न इलाके में तृणमूल कांग्रेस की बैठक चल रही थी. वह कुछ देर के लिए वहां रुका. उस बैठक में अचानक कुछ बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी. उसी हमले में मिजानुर को गोली लगी. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.
हालत चिंताजनक देखते हुए मेडिकल कॉलेज से उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता तथा स्थानीय मस्जिद के इमाम अबु हयात ने बताया कि मिजानुर उसका बड़ा बेटा था. मिजानूर के आय पर ही परिवार निर्भर करता था. उसने बताया कि काम से लौटते समय वह इलाके में चल रही तृणमूल की बैठक में थोड़ी देर के लिए खड़ा हो गया था. इसी बीच अंधाधुंध गोलियां चलने लगी. इस गोलीबारी में मिजानुर की मौत हो गयी.
इधर, जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मोआज्जम हुसैन ने बताया कि तृणमूल की बैठक में बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली में एक तृणमूल समर्थक की मौत हो गयी है. पुलिस सेबदमाशों की गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग की गयी है. पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि तीन लोगों के विरुद्ध कालियाचक थाने में शिकायत दर्ज हुई है. प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि पुरानी दुश्मनी के कारण हत्या हुई है. एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कालियांचक थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.