कोलकाता : महानगर के गिरीश पार्क इलाके में विवेकानंद फ्लाइओवर हादसे में मारे गये लोगों की याद में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमेें मृतकों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. कार्यक्रम वार्ड नंबर 23 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम सोनकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. उल्लेखनीय है कि दो साल पूर्व इस भीषण दुर्घटना में कई लोगों को अपने परिजनों को खोना पड़ा था.
अपने पिता को खो चुके बंटी सोनकर व अपने माता-पिता दोनों खो चुके अभिषेक कंदोई ने इस सभा में पुष्प अर्पित कर व मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की. कार्यक्रम को सफल बनाने में झबरु दुजारी, श्याम सिंह, संजीव जैन, ओपी शर्मा, अरविंद कोरी, समीर आलम, रमेश शुक्ल, राजेश शुक्ल, पंकज सोनकर, प्रकाश सोनकर, संजीव शर्मा, रवींद्र सिंह, गौरव रेखी, दीपक शर्मा, ज्वाला सिंह, दिनेश शर्मा, राज सिंह, मृत्युजंय सिंह, मो. शहबाज, लाली सिंह, नानू बाजपेयी, विशाल साव, दिलीप सोनकर, प्रकाश मिश्रा, यूसुफ खान, मुकेश पासवान, प्रदीप सरकार आदि कार्यकर्ताओं ने एक मिनट का मौन रखकर सभा को संपन्न किया.