7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : कानून तोड़नेवालों पर कार्रवाई, पार्थ ने लगाया भाजपा पर अशांति पैदा करने का आरोप

कोलकाता : राज्य के शिक्षा व संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि कानून तोड़नेवालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा. श्री चटर्जी ने नाकतला स्थित अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में अशांति पैदा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि रामनवमी व राम के नाम […]

कोलकाता : राज्य के शिक्षा व संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि कानून तोड़नेवालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा. श्री चटर्जी ने नाकतला स्थित अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में अशांति पैदा करना चाहती है.
उन्होंने कहा कि रामनवमी व राम के नाम को लेकर तलवार और पिस्तौल लेकर जुलूस निकाला जा रहा है. अशांति पैदा करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व का मतलब यह नहीं है. राज्य के लोग शांति चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जनतांत्रिक आंदोलन के नाम पर हाथ में तलवार व शस्त्र लेकर प्रदर्शन करेंगे, तो प्रशासन कार्रवाई करेगा. प्रशासन सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रहा है. कानून तोड़नेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन को शांति व व्यवस्था बना कर रखनी होगी और प्रशासन दक्षता से अपनी भूमिका का पालन कर रहा है. यह बंगाल की संस्कृति नहीं है.
बाबुल व रूपा पर की आलोचना
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो व रूपा गांगुली द्वारा राज्य में हिंसा के समय मुख्यमंत्री की अनुपस्थित पर सवाल उठाये जाने पर श्री चटर्जी ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से पूरे देश के लोग त्रस्त हैं. भाजपा की जनहित विरोधी नीति से राहत दिलाना भी जनहित का कार्य है और इसी लिए सुश्री बनर्जी दिल्ली गयी हैं. उन्होंने कहा कि बाबुल सुप्रियो खुद अपने लोकसभा केंद्र को संभाल नहीं पा रहे हैं.
कोलकाता/नयी दिल्ली. पश्चिम बंगाल में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा की घटनाओं को लेकर भाजपा ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला और कहा कि उनका राज्य जल रहा है और वह राष्ट्रीय राजधानी में राजनीति कर रही हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में रामनवमी के शांतिपूर्ण जुलूस पर तृणमूल कांग्रेस से जुड़े असामाजिक तत्वों ने हमला किया. उन्होंने कहा : बंगाल जल रहा है और ममता हैं कि दिल्ली में राजनीति कर रही है. यह उसी तरह है कि रोम जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा था.
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने कहा कि राज्य में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भगवान राम के निर्दोष अनुयायियों पर हमला किया और पश्चिम बंगाल सरकार इस बारे में कुछ नहीं कर रही. जावड़ेकर ने ममता पर राज्य के प्रति उदासीन होने का आरोप लगाया और कहा कि तृणमूल सुप्रीमो का यह रवैया जनादेश का अपमान है. उन्होंने कहा : यह मुख्यमंत्री पद का भी अपमान है. मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री राजनीति करने के लिए स्वतंत्र हैं और भाजपा इसका जवाब देने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि लेकिन राज्य और अपने संवैधानिक कर्तव्यों की कीमत पर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें