Advertisement
कोलकाता : पहली किस्त में 8500 व दूसरी किस्त में 25 हजार 200 रुपये ठगे
कोलकाता : लॉटरी में कार जीतने का प्रलोभन देकर एक महिला से किस्तों में मोटी रकम लेकर शातिर बदमाश भाग निकले. घटना बेनियापुकुर इलाके के मियांजान ओस्तगार लेन की है. पीड़ित महिला का नाम फरीदा खान (40) है. फरीदा ने बेनियापुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि दो युवकों […]
कोलकाता : लॉटरी में कार जीतने का प्रलोभन देकर एक महिला से किस्तों में मोटी रकम लेकर शातिर बदमाश भाग निकले. घटना बेनियापुकुर इलाके के मियांजान ओस्तगार लेन की है.
पीड़ित महिला का नाम फरीदा खान (40) है. फरीदा ने बेनियापुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि दो युवकों ने उससे संपर्क किया और लॉटरी में 12 लाख रुपये की कार जीतने का प्रलोभन दिया.
कार के बीमा की रकम चुकाने के लिए उससे दो किस्तों में 8500 व 25 हजार 200 रुपये लिये गये. इसके बावजूद कार नहीं मिली, तब ठगी का एहसास हुआ और इसके बाद उसने इसकी शिकायत बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement