कोलकाता : बेंटेक्स एंड गंगेस ग्रुप की कई कंपनियों के 12 ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापा मारा. तड़के ही आयकर विभाग के अधिकारी चेतला सेंट्रल रोड स्थित कंपनी के कार्यालय पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों की टीम कंपनी के दोनों चेयरमैन राजकपूर भारतीया और ओम प्रकाश भारतीया के अलीपुर स्थित घर पहुंची.
जानकारी के अनुसार, बेंटेक्स ग्रुप की दो कंपनियों बेंटेक्स इंडिया और बेंटेक्स लाइटिंग एलएलपी के चेयरमैन राजकपूर भारतीया हैं. यह कंपनी मुख्यत: विद्युत उपकरण बनाती है. गंगेस ग्रुप के अंतर्गत गंगेस गॉर्डेन रियल्स प्राइवेट लिमिटेड और आरपी गंगेस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड है. इसके चेयरमैन ओम प्रकाश भारतीया हैं. यह कंपनियां राज्य की प्रमुख रीयल एस्टेट कंपनियों में से हैं. वर्तमान में कपनी के कई प्रोजेक्ट बेहला, उल्टाडांगा, शोभाबाजार, टालीगंज और हावड़ा के शिवपुर, सलकिया आदि में चल रहे हैं.