वाम पार्षद ने कहा : गत बजट सत्र में मेयर नारद स्टिंग कांड को लेकर चर्चा में थे. इस वर्ष व्यक्तिगत विषयों को लेकर फंसे हैं
Advertisement
वाम का मेयर पर कटाक्ष, भड़के तृणमूल के पार्षद
वाम पार्षद ने कहा : गत बजट सत्र में मेयर नारद स्टिंग कांड को लेकर चर्चा में थे. इस वर्ष व्यक्तिगत विषयों को लेकर फंसे हैं कोलकाता : नगर निगम का तीन दिवसीय बजट सत्र बुधवार को संपन्न हुअा. बजट सत्र के अंतिम दिन वामपंथी पार्षदों ने मेयर शोभन चटर्जी पर निशाना साधा. बजट सत्र […]
कोलकाता : नगर निगम का तीन दिवसीय बजट सत्र बुधवार को संपन्न हुअा. बजट सत्र के अंतिम दिन वामपंथी पार्षदों ने मेयर शोभन चटर्जी पर निशाना साधा. बजट सत्र की कार्यवाही दोपहर के 12 बजे आरंभ हुई. मेयर सदन में 11 मिनट बाद पहुंचे. सत्र के आरंभ में वाम पार्षद देवाशीष मुखर्जी ने सदन में मेयर श्री चटर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गत बजट सत्र में मेयर नारद स्टिंग कांड को लेकर चर्चा में थे. इस वर्ष व्यक्तिगत विषयों को लेकर फंसे हुए हैं. उनके इस कटाक्ष पर तृणमूल पार्षद आग बबूला हो उठे. पार्षद रतन मालाकार व तपन दास गुप्ता ने श्री मुखर्जी का जम कर विरोध किया.
उधर, निगम की चेयरपर्सन माला राय ने श्री मुखर्जी के बोलने के दौरान माइक को बंद करवा दिया. उनके सदन को संबोधित करने के दौरान दो बार माइक को बंद करवाया गया. उन्होंने कहा : मेयर आप एक कर्मठ व्यक्ति हैं, लेकिन डायरिया के संबंध में आपने जो बयान दिया था वह गैर जिम्मेदाराना था. विदित हो दक्षिण कोलकाता में फैले डायरिया के दौरान मेयर पानी की जांच रिपोर्ट के आने के पहले निगम द्वारा आपूर्तित पानी को स्वच्छ बता दिया था.
जवाबी भाषण में पानी के मुद्दे पर अटके रहे मेयर
मेयर ने अपने जवाबी भाषण में पहले देवाशीष मुखर्जी पर निशाना साधा. इसके बाद वह पानी के मुद्दे पर ही लगभग 20 मिनट तक बोलते रहे. उनके इस भाषण को सुन कर वामपंथी पार्षदों ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यब पानी अधिवेशन नहीं बल्कि बजट अधिवेशन है. उधर, मेयर ने कहा कि महानगर में जलापूर्ति के 24 घंटे पानी सप्लाई करने के लिए 115,122, 123, 125, 142, 143, 144, बुस्टर पंपिंग स्टेशन की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा बजट सत्र में यह साफ कर दिया हम पानी पर कर लगाने के विषय में हमारी किसी प्रकार की योजना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement