कोलकाता : कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट, कोलकाता सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने 2.24 करोड़ रुपये के विदेशी करेंसी के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से चार आरोपियों को कस्टम एक्ट, 1962 के सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
सीमा शुल्क विभाग ने इनके पास से 2,92,300 यूएस डॉलर, 37200 यूरो, 40000 सऊदी रियाल व 8,670000 जापानीज येन जब्त किया है, जिसकी भारतीय रुपये में कीमत लगभग 2.24 करोड़ रुपये है. यह जानकारी एनएससीबीआइ एयरपोर्ट, कोलकाता के एयर इंटेलिजेंस यूनिट के सीमा शुल्क विभाग के उपायुक्त की ओर से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है. बताया गया है कि यह सभी सातों आरोपी इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-75 से बैंकाॅक जा रहे थे, उसी समय जांच के दौरान उनके पास से यह विदेशी करेंसी जब्त की गयी.