15 पड़ोसियों पर लगा आरोप, नामजद एफआइआर
Advertisement
एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की कोशिश
15 पड़ोसियों पर लगा आरोप, नामजद एफआइआर घर पर कब्जे की कोशिश में हमला मालदा : घर पर कब्जे के विवाद को लेकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या करने का प्रयास किया गया. यह आरोप 15 पड़ोसियों पर लगा है. घायलों का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल […]
घर पर कब्जे की कोशिश में हमला
मालदा : घर पर कब्जे के विवाद को लेकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या करने का प्रयास किया गया. यह आरोप 15 पड़ोसियों पर लगा है. घायलों का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. गुरूवार की सुबह यह घटना रतुआ थाने के बिराइमारी गांव में घटी. जानकारी के मुताबिक करीब एक महीने पहले भूपेश मंडल का उनके पड़ोसी के साथ विवाद हुआ था. उस दौरान भूपेश ने बबलू मंडल, प्रदीप मंडल, अजय मंडल व अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि पड़ोसी बबलू मंडल उनके घर पर कब्जा करना चाह रहा था.
उन्होंने कहा कि इसी शिकायत को वापस लेने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा था. शिकायत वापस नहीं लेने पर गुरूवार की सुबह दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ और परिवार के पांच सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या करने की कोशिश की गई. घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों के पहुंचने के बाद आरोपी भाग निकले. घायलों को पहले स्थानीय स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया, जहां से उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. रतुआ थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों में भूपेश मंडल (60), रेणु मंडल (50), आनंद मंडल (21), तापस मंडल (17) और इति मंडल (16) शामिल हैं. तापस ग्यारवीं का छात्र है, जबकि इति दसमी कक्षा में पढ़ती है. रतुआ थाने में बबलू मंडल, प्रदीप मंडल, अजय मंडल समेत 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement