11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन के लिए अत्याधुनिक तकनीक जरूरी

बोले आइआइइएसटी के निदेशक अजय कुमार राय कोलकाता : भारत में खनन उद्योग के विकास की अपार संभावनाएं हैं. अगर हम खनन क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करना शुरू करेंगे, तो आनेवाले समय में भारत पूरे विश्व में प्रथम स्थान पर होगा. आज के बदलते दौरे में खनिज निकालने के लिए हमें अत्याधुनिक तकनीक […]

बोले आइआइइएसटी के निदेशक अजय कुमार राय

कोलकाता : भारत में खनन उद्योग के विकास की अपार संभावनाएं हैं. अगर हम खनन क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करना शुरू करेंगे, तो आनेवाले समय में भारत पूरे विश्व में प्रथम स्थान पर होगा. आज के बदलते दौरे में खनिज निकालने के लिए हमें अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करना होगा, ताकि इसका सही फायदा मिल सके. ये बातें बुधवार को आइआइइएसटी के निदेशक व पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त अजय कुमार राय ने महानगर में आयोजित कार्यक्रम में दी. बुधवार को इंडियन स्कूल ऑफ माइंस एलुमनी एसोसिएशन कोलकाता चैप्टर (आइएसएमएए केसी) पूर्व में आइआइटी (आइएसएम), धनबाद की ओर से तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसका विषय ऑयल, गैस, कोयला, खनिज व भूगर्भ जल की खोज-अत्याधुनिक तकनीक व उपकरण था.
इसका उदघाटन आइआइइएसटी के निदेशक अजय कुमार राय ने किया. इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में वेदांता ग्रुप के निदेशक (एक्सप्लोरेशन) स्कॉट तैथनेस उपस्थित रहे. इस मौके पर आइएसएमएए केसी के अध्यक्ष व कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन शशि कुमार, महासचिव व ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के पूर्व वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एके दास, ऑर्गनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन उत्पल बोरा, सेमिनार के संयोजक डॉ एके मोइत्रा के साथ-साथ अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें