कोलकाता : पशु प्रेमी अब जल्द ही अपने प्यारे टॉमी-बिन्नी-शेरू को सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दे पायेंगे. कलकत्ता सोसाइटी फॉर द प्रीवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू एनिमल (सीएसपीसीए) ने पालतू जानवरों के लिए विद्युत शवदाह गृह बनाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है.
आरमेनियम घाट में एक कट्ठा जमीन है. इस जमीन के लिए हम पोर्ट ट्रस्ट को प्रति माह 1 रुपया किराया भी देते हैं. इस जमीन पर ही हम शव दाह गृह तैयार करने की योजना में हैं. करीब 25 लाख रुपये से उक्त शह दाह गृह को तैयार किया जायेगा. धनराशि के लिए राज्य के वित्त विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है. वहीं कोलकाता नगर निगम को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. योजना पर आने वाले खर्च के आवंटित होते ही कार्य को शुरू कर दिया जायेगा. पश्चिम बंगाल में पहली बार पशुओं के लिए यह व्यवस्था की जा रही है.