कोलकाता समेत बंगाल के अन्य हिस्सों में बड़ी घटना को अंजाम देने के तैयारी में थे
Advertisement
बंगाल में सात जेएमबी यूनिट तैयार कर चुके हैं आतंकी
कोलकाता समेत बंगाल के अन्य हिस्सों में बड़ी घटना को अंजाम देने के तैयारी में थे कोलकाता : गिरफ्तार किये गये जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी-न्यू) के दो आतंकियों मोहम्मद पैंगबर शेख (24) और जमीरुल शेख (31) से पूछताछ के बाद कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के हाथ कई महत्वपूर्ण तथ्य लगे हैं. एसटीएफ सूत्रों के […]
कोलकाता : गिरफ्तार किये गये जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी-न्यू) के दो आतंकियों मोहम्मद पैंगबर शेख (24) और जमीरुल शेख (31) से पूछताछ के बाद कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के हाथ कई महत्वपूर्ण तथ्य लगे हैं. एसटीएफ सूत्रों के अनुसार आतंकी कोलकाता या पश्चिम बंगाल के अन्य जगहों पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. इनके मूल ठिकाने मुर्शिदाबाद के धुलियान में जेएमबी के छह से सात यूनिट का गठन हुआ. प्रत्येक यूनिट में करीब 10 से 12 सदस्य हैं.
ज्यादातर युवा हैं. इनमें से कुछ स्लीपर सेल के सदस्य हैं. आतंकी संगठन के यूनिट तैयारी के दौरान कई महत्वपूर्ण बैठक भी हुई थी. बैठक में जेएमबी चीफ सलाउद्दीन भी हिस्सा ले चुका है.
विस्फोटक बरामद : पकड़े गये आतंकियों से पूछताछ के बाद एसटीएफ की गत गुरुवार की रात भी एसटीएफ ने कई जगहों पर छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार, मुर्शिदाबाद स्थित उनके ठिकानों से भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट के साथ-साथ आइइडी बनाने वाले कई सामान, 50 से अधिक जिलेटिन स्टिक, डेटोनेटर, टाइमर, इलेक्ट्रानिक बोर्ड समेत बम बनाने की अन्य चीजें, कई टिफिन बॉक्स, एक टैब्लाय़ड, कुछ दस्तावेज जब्त किये गये हैं. टिफिन का इस्तेमाल विस्फोटक तैयार किये जाने में होता है. सूत्रों के अनुुसार आतंकियों के कुछ साथियों की जानकारी भी मिली है. संभावना व्यक्त की गयी है कि जल्द एसटीएफ के कब्जे में दोनों आतंकियों के अन्य साथी भी आ जायेंगे.
मास्टरमाइंड है पैगंबर
पकड़े गये आतंकियों में पैगंबर मास्टरमाइंड है. वह जेएमबी के मुखिया से कई बार मिला है. उसी के निर्देश पर वह जेएमबी का यूनिट बंगाल में तैयार कर रहा था. साथ ही रोहिंग्या अल्पसंख्यकों पर होने वाली हिंसा का बदला लेने के लिए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में जुटा था. सूत्रों के अनुसार उसके द्वारा तैयार किये यूनिट के सदस्य असम समेत अन्य कई राज्यों में छिपे हो सकते हैं. इस बाबत कोलकाता एसटीएफ की टीम बिहार, असम पुलिस समेत कई जांच एजेंसियों के संपर्क में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement