कोलकाता : सामाजिक सुरक्षा योजना (एसएसवाइ) के अंतर्गत असंगठित क्षेत्रों से अधिक श्रमिकों को लाने के लिए राज्य श्रम विभाग जल्द ही एक जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है. राज्य का श्रम विभाग पहले से 92 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा परियोजना से जोड़कर, इससे होनेवाले लाभ दे चुका है. एसएसवाइ के तहत गत वर्ष अक्तूबर में राज्य सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की सुविधा जारी की थी जिसमें कोई भी कर्मचारी श्रम कार्यालय के दफ्तर में गये बिना इस परियोजना में खुद को नामांकित कर सकता है.
गौरतलब है कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य एसएसवाइ के तहत अधिक श्रमिकों को संगठित क्षेत्र में लाना और उनकी आर्थिक रूप से मदद करना है. इस परियोजना में श्रमिकों को अपने स्वयं के स्वास्थ्य संरक्षण, बाल शिक्षा और यहां तक कि लड़कियों की शादी में लाभ मिलेगा. जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने नोटबंदी के बाद बेरोजगार श्रमिकों के लिये इस परियोजना को शुरू किया है.