परिवहन मंत्री से मिले बीटीए, मिनी बस, बस सिंडिकेट व लक्जरी टैक्सी के प्रतिनिधि
Advertisement
किराया वृद्धि के लिए परिवहन संगठनों ने सरकार पर बनाया दबाव
परिवहन मंत्री से मिले बीटीए, मिनी बस, बस सिंडिकेट व लक्जरी टैक्सी के प्रतिनिधि 18 को एटक समर्थित टैक्सी संगठन का पोस्टकार्ड हस्ताक्षर अभियान बस ज्वाइंट काउंसिल ने 19 जनवरी को बुलायी बैठक कोलकाता : डीजल की कीमत में लगातार वृद्धि से परेशान बस, मिनी बस, टैक्सी व लक्जरी टैक्सी संगठनों ने किराया बढ़ाने के […]
18 को एटक समर्थित टैक्सी संगठन का पोस्टकार्ड हस्ताक्षर अभियान
बस ज्वाइंट काउंसिल ने 19 जनवरी को बुलायी बैठक
कोलकाता : डीजल की कीमत में लगातार वृद्धि से परेशान बस, मिनी बस, टैक्सी व लक्जरी टैक्सी संगठनों ने किराया बढ़ाने के लिए परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. हालांकि, टैक्सी संगठन एवं बस संगठन इस मुद्दे पर विभाजित नजर आ रहे हैं.
मंगलवार को बंगाल टैक्सी एसोसिएशन के महासचिव विमल गुहा, बंगाल बस सिंडिकेट के दीपक सरकार, बस-मिनी बस समन्वय कमेटी के राहुल चटर्जी, लक्जरी टैक्सी के शंकर घोष व सैकत मित्रा तथा कलकत्ता टैक्सी के तारक बारी ने कसबा स्थित परिवहन भवन में परिवहन मंत्री के साथ बैठक की. मौके पर कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
बैठक के बाद श्री गुहा ने कहा कि हमने किराया वृद्धि का मुद्दा उठाया. परिवहन मंत्री ने कहा कि वह इस पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे. साथ ही प्रदूषण प्रमाण पत्र को लेकर पुलिस जुल्म एवं बेवजह फाइन किये जाने की बात भी बतायी. मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को इस मामले को देखने का निर्देश दिया है. अगली बैठक 25 जनवरी को बुलायी गयी है.
डीजल की कीमत 65 रुपये प्रति लीटर, नहीं बढ़ रहा किराया
ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव तपन बनर्जी ने कहा कि डीजल की कीमत 65 रुपये प्रति लीटर ही गयी है, लेकिन किराया नहीं बढ़ाया जा रहा है. इससे बस उद्योग पूरी तरह से बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. हमने परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर 18 जनवरी तक का समय दिया था, लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया. हमने ज्वाइंट काउंसिल के प्रतिनिधियों की 19 जनवरी को बैठक बुलायी है. इस बैठक में आंदोलन की घोषणा की जायेगी.
10 हजार टैक्सी ड्राइवरों के हस्ताक्षरित पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को भेजे जायेंगे
एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के नवल किशोर श्रीवास्तव ने पहले ही किराया वृद्धि और पुलिस जुल्म को लेकर 10 हजार टैक्सी ड्राइवरों के हस्ताक्षरित पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को भेजने की घोषणा की थी. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पोस्टकार्ड हस्ताक्षर अभियान को तेज करने के लिए 18 जनवरी को दोपहर एक बजे से पांच बजे तक सियालदह बिग बाजार के सामने पोस्टकार्ड हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. एसी बसें व प्राइवेट कार के किराया मनमाने ढंग से वसूले जा रहे हैं,लेकिन टैक्सी के किराये नहीं बढ़ रहे हैं. टैक्सी उद्योग पूरी तरह से संकट के कगार पर खड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement