10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति विवाद : कमरे में बंद कर परिवार समेत भाई को जिंदा जलाने की कोशिश

कोलकाता : गरफा इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर एक भाई पर अपने दूसरे भाई के परिवार को कमरे में बंद कर जिंदा जलाने का आरोप लगा है. आरोपी भाई का नाम चंदन चक्रवर्ती है, जबकि पीड़ित भाई का नाम सोमनाथ चक्रवर्ती है. घटना शनिवार देर रात ही है. इस घटना के बाद पीड़ित सोमनाथ […]

कोलकाता : गरफा इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर एक भाई पर अपने दूसरे भाई के परिवार को कमरे में बंद कर जिंदा जलाने का आरोप लगा है. आरोपी भाई का नाम चंदन चक्रवर्ती है, जबकि पीड़ित भाई का नाम सोमनाथ चक्रवर्ती है. घटना शनिवार देर रात ही है. इस घटना के बाद पीड़ित सोमनाथ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाई चंदन को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला :
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में सोमनाथ चक्रवर्ती ने पुलिस को बताया कि गरफा इलाके में तीन तल्ले का उनके पिता का पुश्तैनी मकान है. इस मकान के तीसरे तल्ले में वह अपनी बेटी व पत्नी के साथ रहते हैं. दूसरे तल्ले में उनके भाई चंदन कुछ दिनों पहले तक परिवार के साथ रहते थे.
हाल ही में सोनारपुर में परिवार के साथ रहने चले गये. इसके बाद से इस मकान को प्रमोटर के पास बेचने की वह जिद कर रहे थे. अपने भाई चंदन की इस जिद को वह मानने को तैयार नहीं थे. इसके कारण चंदन मकान को प्रमोटर को बेच नहीं पा रहे थे. दो दिन पहले चंदन फिर से अकेले उस मकान में रहने आया.
शनिवार रात को जब वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ कमरे में सो गये, अचानक देर रात को आसपास के लोगों की चीख सुनकर उनकी नींद खुली, तो इमारत में आग लगा हुआ पाया. किसी तरह कमरे से बाहर निकलने पर बाहर चारों तरफ केरोसिन गिरा हुआ था. परिवार को लेकर किसी तरह नीचे मेन गेट पर पहुंचे, तो उनका भाई चंदन बाहर से दरवाजे पर ताला लगाकर खुद बाहर निकलकर भाग गया था.
इसके बाद किसी तरह इमारत के छत पर पहुंचकर छलांग लगाकर पास वाले इमारत में पहुंचा. इधर, आसपास के लोगों से खबर पाकर दमकल विभाग की दो इंजन वहां पहुंचे और पूरे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना के बाद आरोपी भाई चंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें