दो वर्षों में होगा निवेश
Advertisement
यूपी में श्रेइ करेगी 25 हजार करोड़ का निवेश
दो वर्षों में होगा निवेश सेंचुरी प्लाइ करेगी 600 करोड़ का निवेश कोलकाता : सीआइआइ की ओर से आयोजित यूपी इनवेस्टर्स समिट 2018 रोड शो में उत्तर प्रदेश के उद्योग विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि इस दौरान यूपी में 35 हजार करोड़ रुपये के निवेश करने की इच्छा प्रकट की गयी है. शो […]
सेंचुरी प्लाइ करेगी 600 करोड़ का निवेश
कोलकाता : सीआइआइ की ओर से आयोजित यूपी इनवेस्टर्स समिट 2018 रोड शो में उत्तर प्रदेश के उद्योग विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि इस दौरान यूपी में 35 हजार करोड़ रुपये के निवेश करने की इच्छा प्रकट की गयी है. शो में 300 से अधिक उद्योगपति, निवेशक, उद्यमी व प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
25 से अधिक उद्यमियों व निवेशकों ने बी-टू-जी बैठक में हिस्सा लिया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर भी चर्चा की गयी. श्री महाना ने श्याम स्टील के निदेशक मनीष बेरीवाला, बंगाल अंबुजा हाउसिंग डेवेलपमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हर्षवर्द्धन नेवटिया, बर्जर पेंट्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ पीके घोष व आइटीसी के सीइओ संजीव पुरी के साथ बातचीत की.
श्रेइ इंफ्राट्रक्चर फिनांस अगले दो वर्षों में उत्तर प्रदेश में 25 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी. कंपनी शहरी आधारभूत ढांचे के विकास और बीओटी आधार पर सड़क निर्माण करना चाहती है. साथ ही बुंदेलखंड में कंपनी सौर ऊर्जा के प्लांट के लिए दो हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. राज्य में सेंचुरी प्लाई 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. श्री नेवटिया ने वाराणसी में होटल के निर्माण में दिलचस्पी दिखायी है. श्री महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement