19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे पासपोर्ट को

कोलकाता : नयी व्यवस्था के तहत अब पासपोर्ट धारक अपने पासपोर्ट को एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे. विदेश मंत्रालय ने निजता के अधिकार का सम्मान करते हुए यह कदम उठाया है. इसके तहत पासपोर्ट पर मुद्रित पासपोर्ट धारक के माता-पिता, पति या पता अब अंकित नहीं होगा. पासपोर्ट अधिकारी ने बताया […]

कोलकाता : नयी व्यवस्था के तहत अब पासपोर्ट धारक अपने पासपोर्ट को एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे. विदेश मंत्रालय ने निजता के अधिकार का सम्मान करते हुए यह कदम उठाया है. इसके तहत पासपोर्ट पर मुद्रित पासपोर्ट धारक के माता-पिता, पति या पता अब अंकित नहीं होगा. पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि इस तरह का पासपाेर्ट मार्च से जारी होना शुरू हो जायेगा. हालांकि, पासपोर्ट ऑफिस में पासपोर्ट धारक के माता-पिता, पति व पता का वितरण होगा.

पासपोर्ट ऑफिस अब अनपढ़ लोगों के लिए नारंगी रंग का पासपोर्ट जारी करेगा. यह पासपोर्ट उन लोगों को जारी किया जायेगा, जो नन मैट्रिक हैं या जिनके पास शैक्षणिक योग्यता का कोई प्रमाणपत्र नहीं है. विभाग की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. उम्मीद है कि मार्च से नारंगी रंग का पासपोर्ट जारी करने का काम शुरू हो जायेगा. पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में देश में तीन रंग के पासपोर्ट जारी होते हैं. पहला मैरून (गहरा भूरा) रंग का पासपोर्ट होता है,

जो राजनयिक पदों या बड़ेे संवैधानिक पदों मसलन- राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के जज, मुख्यमंत्री व अधिकारियों में संयुक्त सचिव के पद पर आसीन लोगों को जारी किया जाता है. दूसरा सफेद रंग का पासपोर्ट होता है, जो सरकारी डेलिगेट व सरकारी अधिकारी जो संयुक्त सचिव के पद से नीचे हैं, उनके लिए जारी किया जाता है. वहीं तीसरा ब्लू रंग का पासपोर्ट होता है, जो आम भारतीय नागरिकाें को जारी किया जाता है.

नयी व्यवस्था
अब तक तीन रंगों का पासपोर्ट जारी किया जाता है पासपोर्ट ऑफिस की ओर से
मार्च से मिलने लगेगा नये रंग का पासपोर्ट, कुछ और भी बदलाव हो सकते हैं
अब पासपोर्ट पर मुद्रित नहीं होगा धारक के माता-पिता व पति का नाम और पता
मंत्रालय द्वारा हाल में पासपोर्ट प्रिंटिंग में महत्वपूर्ण फेरबदल को हरी झंडी दिये जाने के बाद नासिक स्थित प्रिंटिंग प्रेस को ऑरेंज कलर के पासपोर्ट की छपाई का ऑर्डर दे दिया गया है. पुराना स्टॉक खत्म होते ही ऑरेंज कलर का पासपोर्ट जारी किया जायेगा. अब पासपोर्ट के अंतिम पेज पर जानकारी प्रिंट नहीं होगी. नारंगी रंग वाले पासपोर्ट में पहले पेज पर ही आवेदक का नाम, जन्म तारीख, पासपोर्ट जारी करने की तारीख सहित पासपोर्ट जारी करने वाले स्थान आदि का जिक्र होगा.
विभूति भूषण कुमार, कोलकाता में पश्चिम बंगाल, सिक्किम व त्रिपुरा के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें