इंटाली इलाके के कॉन्वेंट रोड में रात 7.30 बजे की घटना
Advertisement
युवक पर फायरिंग कर भागे बदमाश
इंटाली इलाके के कॉन्वेंट रोड में रात 7.30 बजे की घटना पीड़ित युवक के शरीर को छूती हुई निकल गयी गोली एनआरएस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित ने इंटाली थाने में दर्ज करायी शिकायत कोलकाता : इंटाली इलाके में सरेराह एक युवक पर गोली चलाकर बदमाशों का गिरोह फरार हो गया. घटना इंटाली […]
पीड़ित युवक के शरीर को छूती हुई निकल गयी गोली
एनआरएस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित ने इंटाली थाने में दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता : इंटाली इलाके में सरेराह एक युवक पर गोली चलाकर बदमाशों का गिरोह फरार हो गया. घटना इंटाली इलाके के कॉन्वेंट रोड में शाम 7.30 बजे की है. पीड़ित युवक का नाम राजेश्वर साव है. वह इंटाली इलाके के पाटारी रोड का रहनेवाला है. घटना की जानकारी पाकर इंटाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. प्राथमिक पूछताछ में लोगों ने पुलिस को बताया कि शाम 7.30 बजे के करीब राजेश्वर इलाके में किसी से बातें कर रहा था. तभी अचानक पांच की संख्या में बदमाशों का गिरोह वहां आया और उसे लक्ष्य कर फायरिंग करने लगा. हालांकि इस घटना में गोली राजेश्वर के शरीर को छूते हुए निकल गयी.
प्राथमिक उपचार के लिए उसे एनआरएस अस्पताल ले जाया गया, वहां से उसने इस घटना की शिकायत इंटाली थाने में दर्ज करायी है. पुलिस को स्थानीय लोगों से पूछताछ में इलाके के बदमाश कोले, केदो और नादो के नाम का पता चला है. इस घटना में इन तीनों के साथ और भी बदमाश शामिल थे. बदमाशों ने गोली क्यों चलायी, इसके पीछे के कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस राजेश्वर का बयान लेने के साथ आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज लेकर बदमाशों के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी है. एफआइआर में नामजद बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement