11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी आइपीएस अिधकारियों की तरह भारती भी मेरी करीबी : मुकुल

कोलकाता. आइपीएस अधिकारी भारती घोष के इस्तीफा देने के बाद से अभी तक हमारे बीच कोई बात नहीं हुई है. अलबत्ता वह मेरी उतनी ही करीबी हैं, जितने अन्य आइपीएस अधिकारी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुकुल राय ने यह बात कही. उल्लेखनीय है कि पश्चिम मेदिनीपुर जिला के […]

कोलकाता. आइपीएस अधिकारी भारती घोष के इस्तीफा देने के बाद से अभी तक हमारे बीच कोई बात नहीं हुई है. अलबत्ता वह मेरी उतनी ही करीबी हैं, जितने अन्य आइपीएस अधिकारी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुकुल राय ने यह बात कही. उल्लेखनीय है कि पश्चिम मेदिनीपुर जिला के पुलिस अधिक्षक पद से भारती घोष का तबादला कम महत्वपूर्ण पद पर बैरकपुर में कर दिया गया था.
कभी मुख्यमंत्री को मां संबोधन देकर सुर्खियों में आनेवालीं भारती घोष अपने पद पर रहते हुए कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभायी. विरोधी आरोप लगाते रहे कि वह पुलिस अधिकारी कम तृणमूल कांग्रेस के नेता के रूप में अधिक काम करती रही हैं. तृणमूल कांग्रेस के साथ उनकी निकटता जग जाहिर है. ऐसे में मुकुल राय के भाजपा में जाने के बाद सबंग विधानसभा का चुनाव में भाजपा ने अपने वोट बैंक में जबरदस्त इजाफा किया. संबंग की कमान भाजपा की ओर से मुकुल राय के हाथों में थी. मुकुल के साथ भारती घोष की निकटता जगजाहिर है. नतीजतन सबंग के नतीजों के घोषणा होने के तुरंत बाद भारती घोष का तबादला कर दिया गया. इससे नाराज होकर भारती घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. भारती के इस्तीफे के बाद चर्चा तेज हो गयी थी कि वह भाजपा में शामिल हो रही हैं.
उन्हें सांसद बनाया जा सकता है. हालांकि इस तरह की संभावना को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने पहले ही खारिज कर दिया था. लेकिन उनके साथ निकटता के मुद्दे पर जब मुकुल राय से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि राज्य के कई आइपीएस अधिकारियों के साथ मेरी निकटता है. वे कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार हों या पुलिस महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ. इनके साथ जिस तरह की मेरी निकटता है, वैसे ही भारती घोष के साथ भी हैं. लेकिन यह सच है कि उनके इस्तीफे के बाद अभी तक मेरी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें