Advertisement
केएमसी ने किया ट्रायल, सीएमसी करेगा अमल
लार्वा व जमा पानी पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा किराये पर लेगा सिलीगुड़ी नगर निगम शिव कुमार राउत कोलकाता : वर्ष 2017 में राज्यभर में डेंगू का प्रकोप रहा. इस बीमारी से सबसे अधिक उत्तर 24 परगना, कोलकाता और हावड़ा प्रभावित रहे. डेंगू के बदलते स्वभाव ने सरकार की नींद उड़ा दी है. […]
लार्वा व जमा पानी पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा किराये पर लेगा सिलीगुड़ी नगर निगम
शिव कुमार राउत
कोलकाता : वर्ष 2017 में राज्यभर में डेंगू का प्रकोप रहा. इस बीमारी से सबसे अधिक उत्तर 24 परगना, कोलकाता और हावड़ा प्रभावित रहे. डेंगू के बदलते स्वभाव ने सरकार की नींद उड़ा दी है. इस महामारी से निजात पाने के लिए हाल में कोलकाता नगर निगम ने ट्रायल के तौर पर ड्रोन कैमरे की मदद ली. मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष ने तब दावा किया था कि केएमसी देश का पहला ऐसा निगम जो डेंगू से निजात पाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन उनका यह दावा अब तक कागजी ही साबित हुआ.
उधर, सिलीगुड़ी नगर निगम डेंगू की रोकथाम मामले में केएमसी से एक कदम आगे निकल गया. यहां ड्रोन के ट्रायल की रिपोर्ट अब तक नहीं आयी और उधर सिलीगुड़ी ड्रोन को किराये पर लेने का विचार कर रहा है.
अब तक तैयार नहीं रिपोर्ट
महानगर के बोरो 10 में डेंगू के सबसे अधिक मामले देखे गये थे. इसलिए 14 दिसंबर को उक्त बोरो के विभिन्न इलाकों में ड्रोन उड़ाया गया था. साउथ सिटी इलाके में कई बहुमंजिला इमारतें हैं, जहां अधिकांश वीवीआइपी रहते हैं. इन इमारतों में अभियान के लिए निगमकर्मियों को प्रवेश करने नहीं दिया जाता है.
निगम को ऐसी इमारतों की छतों पर पानी जमा होने की आशंका होती है, जहां डेंगू का लार्वा पनपता है. पाइलट प्रोजेक्ट योजना के तहत ड्रोन को उड़ाया गया था. वार्ड नंबर 93,94,95 व 96 में ड्रोन का ट्रायल किया गया. इसके जरिये छतों पर जमा पानी का फोटो निगम के हाथ लगा. श्री घोष ने बताया था कि ड्रोन कैमरे से लिये गये फोटो और रिपोर्ट मेयर को दी जायेगी. स्नायु हेल्थ केयर एंड आइटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एवं निगम के बीच एक अनुबंध हुआ है. मेयर से अनुमति मिलने के बाद अगले वर्ष नियमित रूप से ड्रोन की मदद ली जायेगी. लेकिन सूत्रों के अनुसार, निगम ने अब तक रिपोर्ट ही तैयार नहीं की है.
ड्रोन को सिलीगुड़ी निगम ने दिखायी हरी झंडी
सिलीगुड़ी नगर निगम (सीएमसी) अगले वर्ष से ही ड्रोन का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है.इसके लिए सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य के नेतृत्व में मेयर परिषद की बैठक भी हो चुकी है. वर्ष 2018 में सिलीगुड़ी में डेंगू की रोकथाम के लिए ड्रोन की मदद ली जायेगी.
गत मेयर परिषद की बैठक में ड्रोन को किराए पर लेने का निर्णय लिया गया है. साथ ही डेंगू की रोकथाम के लिए फरवरी 2018 से नवंबर तक के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है. सरकार से हमें विशेष मदद नहीं मिल रही है. डेंगू की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने सिलीगुड़ी नगर निगम को 60 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. लेकिन अब यह राशि सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी डेवलपमेंट अथारिटी को दे दी गयी है. अगर राज्य सरकार मदद करें तो हम डेंगू की रोकथाम के लिए और बेहतर तरीके से कार्य कर सकते है.
अशोक भट्टाचार्य , मेयर (सिलीगुड़ी नगर निगम)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement