17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुसुड़ीधाम में श्री श्याम महाकुम्भ मेला 2018 शुरू

सैकड़ों भक्तों ने किया अखंड ज्योति पाठ, आज नये वर्ष के स्वागत में होगी ‘बाबा की मनुहार’ हावड़ा. वर्ष भर से प्रतिक्षित श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम का श्री श्याम महाकुम्भ मेला-2018 रविवार को साल 2017 के अंतिम दिन श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के समक्ष मंदिर के विस्तार स्थल पर शुरू हो गया. नव वर्ष का […]

सैकड़ों भक्तों ने किया अखंड ज्योति पाठ, आज नये वर्ष के स्वागत में होगी ‘बाबा की मनुहार’
हावड़ा. वर्ष भर से प्रतिक्षित श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम का श्री श्याम महाकुम्भ मेला-2018 रविवार को साल 2017 के अंतिम दिन श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के समक्ष मंदिर के विस्तार स्थल पर शुरू हो गया. नव वर्ष का स्वागत बाबा श्याम के सान्निध्य में करने के उद्देश्य से आयोजित इस दो दिवसीय मेले का उद्घाटन करते हुए विधायक बैशाली डालमिया ने कहा कि वह बाबा श्याम के प्रति अगाध आस्था रखती हैं. उन्होंने कहा कि मैं यहां तो समय समय पर आती ही हूं लेकिन बता दूं मैंने खाटूधाम जाकर भी धोक लगाई है.
श्याम रत्न संतोष सिंघानिया ने ज्योत प्रज्जवलित की. बतौर विशिष्ट अतिथि बिजय गुजरवासिया ने इस बात पर खुशी जताई कि वर्ष 2017 की विदाई और नव वर्ष के स्वागत में रविवार को जब जगह-जगह लोग मौज मस्ती में डूबे हैं, एेसे समय में यहां हर आयु वर्ग के लोगों का श्याम भक्ति में गोते लगाने हेतु उपस्थित होना इस आयोजन को सार्थक बनाता है.
स्वागत समारोह के बाद श्रीचंद शर्मा द्वारा रचित सामूहिक श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन शुरू हुआ, जिसमें मुख्य पाठ वाचक दलजीत-गुरप्रीत सिंह के साथ सैकड़ों श्याम भक्तों ने श्याम प्रभु की महिमा के पावन गुणगान के माध्यम से 2017 को अलविदा कहा.
पाठ के मध्य भजनों पर आधारित नृत्य-नाटिका ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया. वीर बर्बरीक के जन्म के दौरान पूरा आयोजन स्थल अहिलवती के लाल और शीश के दानी के जयकारों से गूंज उठा. पाठ के बाद शुरु हुए नये वर्ष की उमंग, श्याम धणी के संग के अंतर्गत अनेकों मशहूर गायकों ने नव वर्ष के शुभागमन तक बाबा श्याम को जमकर रिझाया.
इस साल को विदा कहने और नव वर्ष 2018 के स्वागत हेतु विभिन्न स्थानों से पहुंचे सैकड़ो श्याम भक्तों ने बाबा श्याम के दरबार में झुम-नाच कर धूम मचायी. कीर्तन संचालन मनोज बालासिया व मंच संचालन सुरेश कुमार भुवालका ने किया. मंदिर के प्रबन्ध न्यासी बिनोद टिबड़ेवाल ने बताया कि मेला के दूसरे दिन और नव वर्ष के पहले दिन एक जनवरी को श्याम भक्तों के लिए धोक, ज्योत व प्रसाद की सम्पूर्ण व्यवस्था की गयी है.
साथ ही भक्तों को श्याम भक्ति में सराबोर करने के उद्देश्य से आयोजित बाबा की मनुहार कार्यक्रम में भजनों की अमृत वर्षा करने हेतु सुविख्यात भजन गायकों संजय मित्तल, रवि बेरीवाल, सहित अन्य भजन गायक श्याम गुणगान करेंगे.
मेला के सफल आयोजन हेतु बिनोद टिबड़ेवाल, नवल सुल्तानिया, मंजू टिबड़ेवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, किशन कासुका, शिवप्रकाश परसरामपुरिया, सांवरमल अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, वरूण अग्रवाल, राधेश्याम टिबड़ेवाल, मनोज अग्रवाल, पवन गर्ग, मुकेश कानोड़िया, टिंकू चैधरी, राजेश अग्रवाल, नारायण टिबड़ेवाल, राकेश गर्ग, राजेश सिंघानिया, संजय टिबड़ेवाल, देवेन्द्र कासुका विशेष रुप से सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें