Advertisement
बंगाल : पुरी की तरह गंगासागर तट का होगा कायाकल्प : ममता बनर्जी
योजना. गंगासागर के तट पर सीएम ने मुख्य सचिव को पर्यटन को लेकर दिये कई निर्देश सीएम ने पूछा : पुरी में पूजा करने के साथ ही लोग बीच का भी आनंद उठाते हैं तो गंगासागर में ऐसा क्यों नहीं हो सकता विदेशी पर्यटकों को ध्यान रखते हुए मूलभूत सुविधाओं का विकास करने को कहा […]
योजना. गंगासागर के तट पर सीएम ने मुख्य सचिव को पर्यटन को लेकर दिये कई निर्देश
सीएम ने पूछा : पुरी में पूजा करने के साथ ही लोग बीच का भी आनंद उठाते हैं तो गंगासागर में ऐसा क्यों नहीं हो सकता
विदेशी पर्यटकों को ध्यान रखते हुए मूलभूत सुविधाओं का विकास करने को कहा
गंगासागर के पास स्थित दो तट भोर सागर व रूप सागर का भी पर्यटन स्थल के रूप में विकास करने का निर्देश
सागरद्वीप : गंगासागर द्वीप पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां के तटों का पुरी के तर्ज पर विकास करना चाहती हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ममता बनर्जी ने गंगासागर तट का दौरा किया, उनके साथ राज्य के मुख्य सचिव मलय दे व अतिरिक्त मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय भी वहां मौजूद थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगासागर तट पर ही मुख्य सचिव मलय दे से कहा कि पुरी में लोग पूजा करने के साथ ही समुद्र के किनारे बीच का भी पूरा आनंद उठाते हैं तो गंगासागर में ऐसा क्यों नहीं हो सकता.
उन्होंने गंगासागर के पास स्थित दो तट भोर सागर व रूप सागर का भी पर्यटन स्थल के रूप में विकास करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस संबंध में मुख्य सचिव को विस्तृत रिपोर्ट बनाने का आदेश दिया. उन्होंने ग्रीनरी को ध्यान में रखते हुए यहां के तटों को पर्यटन स्थल के रूप विकास करने को कहा. उन्होंने मुख्य सचिव से इस योजना को गंगासागर-बकखाली विकास प्राधिकरण के माध्यम से इस योजना को क्रियान्वित करने का सुझाव दिया.
मुख्य सचिव ने भी जल्द ही इस संबंध में रिपोर्ट पेश करने का आश्वासन दिया. बुधवार को मुख्यमंत्री ने गंगासागर के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे कॉटेज का परिदर्शन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विदेशी पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए मूलभूत सुविधाओं का विकास करने आदेश दिया. विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कॉटेज में इंटीरियर डिजाइन को और बेहतर करने का सुझाव दिया. कॉटेज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन परिसर में सौंदर्यीकरण की योजनाओं क्रियान्वित करने में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने जल्द से जल्द चारदीवारी, लैंड स्केपिंग सहित सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
सागरद्वीप. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सागर ब्लॉक के सागर कृषि बाजार में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के किसानों के बीच मुआवजा राशि बांटी. पिछले दिनों भारी बारिश व उसके बाद आयी बाढ़ से यहां के 33 हजार किसान प्रभावित हुए थे.
मुख्यमंत्री ने सभी किसानों को मुआवजा राशि प्रदान की. इसके साथ ही किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड व बीमा फसल योजना के साथ जोड़ने के लिए फसल बीमा कराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में भारी बारिश व बाढ़ से तीस लाख किसान प्रभावित हुए हैं, लेकिन आश्चर्य की बात है कि केंद्र सरकार एक भी रुपया अब तक नहीं दिया है. राज्य सरकार ने अपनी ओर से किसानों को 12 करोड़ रुपये की सहायता रशि प्रदान की है. इसके अलावा 21 लाख हेक्टेयर भूमि को फसल बीमा के दायरे में लाया गया है, जिससे 42 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं. फसल बीमा के लिए राज्य सरकर ने 626 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सागर द्वीप में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी. साथ ही जिन योजनाओं पर कार्य हो रहा है उसकी समीक्षा की. इस मौके पर सुदंरवन विकास मंत्री मंटुराम पाखीरा, सुरक्षा तटवर्ती सुरक्षा विभाग के आईजी राज कनौजिया
दमकल मंत्री शोभन चटर्जी स्थानीय विधायक बंकिम चंद्र हाजरा, डीएम वाई रत्नकर राव, एसएसपी संतोष पांडे सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
सागरद्वीप. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने गंगासागर दौरेके दौरान यहां स्थित भारत सेवाश्रम संघ के आश्रम पहुंची, जहां आश्रम के स्वामी जीतात्मानंद महाराज का स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संघ के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लोगों की सेवा के लिए भारत सेवाश्रम संघ हमेशा ही तत्पर रहता है.
इनकी सेवाओं से लाखों लोग लाभान्वित होते हैं. इसलिए गंगासागर आने पर वह यहां जरूर आती हैं. पिछले वर्ष भी यहां आईं थी. उन्होंने भारत सेवाश्रम संघ को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संघ परिसर में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की. गंगासागर स्थित भारत सेवाश्रम संघ के प्रमुख स्वामी जीतात्मानंद ने कहा कि मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाओं को यहां क्रियान्वित किया है, यहां त्रिफला लाइट, पेयजल सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की गयी है.
गंगासागर मेला को राष्ट्रीय मेले का दर्जा देने की मांग
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर गंगासागर मेले को राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सदियों से यहां इस मेले का आयोजन किया जा रहा है, जहां देश के प्राय: सभी राज्यों से तीर्थयात्री आते हैं.
तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने अपने दम पर यहां आधारभूल सुविधाओं का विकास किया है. राष्ट्रीय मेला का दर्जा मिलने पर इस क्षेत्र को और विकसित किया जा सकेगा. राज्य सरकार ने लॉट नंबर 8 व कचूबेड़िया के सभी जेटी का पुनर्विकास किया है, जिसके निर्माण पर लगभग 50-60 करोड़ खर्च किये गये हैं. इसके साथ-साथ नये सड़क निर्माण व मरम्मत पर 100 करोड़, जलापूर्ति सेवाओं के विकास पर 15 करोड़ और कॉटेज व गेस्ट हाउस के निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement