उम्मीदवार का नाम त्रिदिव बाग है. जानकारी के अनुसार प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिये वर्ष 2014 में परीक्षा हुई थी. करीब 20-22 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. प्रथम चरण में जिला के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया गया. दूसरे चरण में जिला प्राथमिक स्कूल संसद ने हुगली जिला में सफल होनेवाले 68 उम्मीदवारों के नामों की सूची प्रकाशित की.
यह सूची इस महीने यानी चार दिसंबर को प्रकाशित की गयी. कथित तौर पर उक्त सूची में आरामबाग की रहनेवाली उम्मीदवार पल्लवी मन्ना का नाम भी था. गत छह दिसंबर को उसे नियुक्ति पत्र भी मिल गया. मौजूदा समय में वह सिंगूर के बेड़ाबेड़िया पोस्ट ऑफिस के पास मधुसूदन प्राइमरी विद्यालय मेें सहायक शिक्षक के पद पर सेवा दे रही है. त्रिदिव की ओर से आरोप लगाया गया है कि टेट की परीक्षा में पल्लवी फेल हुई थी. इस बाबत उन्होंने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की और इस मामले की सटीक जांच की मांग की.