कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार बागडोगरा हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय रूप देने में एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया को मदद करेगी. ऑथिरिटी ने हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 300 करोड़ रुपये की योजना बनायी है. राज्य सरकार इस बाबत 120 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने में एयरपोर्ट ऑथिरिटी को मदद करेगी.
राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने मंगलवार को आइसीसी ट्रैवल इंडिया-2017 के कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में बताया कि बागडोगरा हवाई अड्डे का विस्तार कर वहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना है. लेकिन इसके लिए 120 एकड़ जमीन की जरूरत है. इसके लिए वे दो चाय बागानों से बातचीत कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गंगाराम (डंकन) तथा बागडोगरा टी इस्टेट से विचार-विमर्श चल रहा है. उन्होंने कहा कि यदि वे इन दोनों में से किसी से जमीन पाते हैं, तो वे जरूरत को पूरा कर पायेंगे. एयरपोर्ट ऑथिरिटी जमीन के लिए भुगतान नहीं करता है. इसे उन लोगों कोे खरीदनी होगी, उसके बाद उसे सौंपना होगा. राज्य सरकार ने हवाई अड्डे में रात्रिकालीन विमान लैंडिंग की सुविधा विकसित करने के लिए इसके पहले 24 एकड़ जमीन दी थी.