कोलकाता : सेना की पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी इन सी) लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्ण ने कहा कि भारतीय सेना डोकलाम सेक्टर में किसी भी स्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है और किसी भी शरारत का माकूल जवाब दिया जाएगा.
उनसे इस बारे में पूछा गया कि चीन डोकलाम में अपने सैनिकों की कथित तौर पर तैनाती कर रहा है जहां दोनों देशों के बीच इस साल के शुरू में दो महीने तक गतिरोध चला था. गतिरोध तब शुरू हुआ था जब चीनी सेना ने संबंधित इलाके में एक सड़क बनाने की कोशिश की थी. इस इलाके पर भारत का सहयोगी भूटान भी दावा करता है.
भारत को आशंका थी कि यदि सड़क पूरी हो जाती है तो चीन पूर्वोत्तर राज्यों तक उसकी पहुंच को काटने की कोशिश कर सकता है. गतिरोध सितंबर में तब समाप्त हुआ था जब दोनों देश इलाके से अपने सैनिकों को हटाने पर पारस्परिक रुप से सहमत हो गए थे. यह उल्लेख करते हुए कि वह विशेष तौर पर किसी का नाम नहीं लेंगे, उन्होंने कहा कि भारतीय सेना उच्च भावना से ओतप्रोत है और किसी भी शरारत का जवाब देने को तैयार है.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, हम पूरी तरह तैयार हैं, कोई शरारत करके देखे और जवाब में उसे माकूल तथा उचित कार्रवाई देखने को मिलेगी. लेफ्टिनेंट जनरल कृष्णा यहां फोर्ट विलियम में पूर्वी सेना कमान मुख्यालय में विजय दिवस समारोह के उपलक्ष्य में पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद बोल रहे थे. विजय दिवस 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में पाकिस्तान पर भारत की विजय के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
खबरों में कहा गया है कि चीन ने डोकलाम सेक्टर में ट्राई-जंक्शन से कुछ सौ मीटर की दूरी पर अब भी अपने सैनिकों की तैनाती कर रखी है. यह पूछे जाने पर कि क्या इन खबरों की पुष्टि की गई है, कृष्ण ने कहा कि इनके बारे में बहुत कुछ कहा जा चुका है तथा इनको लेकर और अधिक कहने को कुछ नहीं है.
उन्होंने कहा, भारतीय सेना हमेशा उच्च भावना से ओतप्रोत रहती है, हम किसी के भी द्वारा की जाने वाली किसी भी शरारत से निपटने के लिए पूरी तरह हमेशा तैयार हैं. मैं विशेष तौर पर किसी का नाम नहीं लेने जा रहा. लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, क्षेत्रीय अखंड़ता हमारे रक्त में अंतर्निहित है और क्षेत्रीय अखंड़ता सुनिश्चित करने के लिए हम किसी भी हद तक जाएंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या भारत दो मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयार है, कृष्ण ने कहा कि नि:संदेह हम किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं.