27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर हमले के विरोध में राज्यभर में रैली व प्रदर्शन, पुलिस के साथ समर्थकों की धक्का-मुक्की

कोलकाता: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर कांकीनाड़ा में हुए हमले के खिलाफ राज्य में दिनभर राजनीतिक माहौल गर्म रहा. जिलेवार विरोध प्रदर्शन और जुलूस में पुलिस और भाजपा समर्थकों में धक्का-मुक्की हुई. महानगर में प्रदेश भाजपा महासचिव शायंतन भट्टाचार्य के नेतृत्व में पार्टी दफ्तर से जुलूस लेकर भाजपा कार्यकर्ता लालबाजार पहुंचे, लेकिन पुलिस ने […]

कोलकाता: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर कांकीनाड़ा में हुए हमले के खिलाफ राज्य में दिनभर राजनीतिक माहौल गर्म रहा. जिलेवार विरोध प्रदर्शन और जुलूस में पुलिस और भाजपा समर्थकों में धक्का-मुक्की हुई. महानगर में प्रदेश भाजपा महासचिव शायंतन भट्टाचार्य के नेतृत्व में पार्टी दफ्तर से जुलूस लेकर भाजपा कार्यकर्ता लालबाजार पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया.

आंदोलनकारी अपने साथ मुख्यमंत्री का पुतला लेकर आये थे, जिसे जलाकर अपने प्रदेश अध्यक्ष पर हुए हमले के खिलाफ विरोध का इजहार करनेवाले थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. इस बीच, आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. आंदोलनकारियों को ध्यान आया कि वे जो पुतले लाये थे, वह पुलिस लेकर चली गयी है. इसके बाद शायंतन बसु के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता पुलिस पर पुतला चोरी करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दिये.

इधर, प्रदेश महासचिव संजय सिंह और देवश्री चौधरी के नेतृत्व में भाजपा समर्थकों ने उत्तर 24 परगना में बैरकपुर में पुलिस कमिश्नरेट का घेराव किया. यहां संजय सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस घबरा गयी है. आसनसोल में भाजपा के कार्यकर्ता कई बार विरोध प्रदर्शन करते नजर आये. यहां पुलिस के साथ किश्तों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झड़प होती रही. रायगंज का आलम भी यही था. कूचबिहार में कई बसों को आंदोलनकारियों ने अपना निशाना बनाया. लिहाजा यहां पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. कुल मिलाकार जगह-जगह भाजपा इस हमले के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते नजर आये. अिभयान में प्रदेश भाजपा के महासचिव प्रताप बनर्जी और गोबिंद दूबे भी शामिल रहे.

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय का घेराव
शनिवार को भाजपा समर्थकों ने बैरकपुर पुलिस कमिशनरेट कार्यालय का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया. शुक्रवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर हमले के खिलाफ शनिवार को भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व भाजपा नेत्री देवश्री चौधरी ने किया. प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तृणमूल विधायक अर्जुन सिंह का पुतला जलाया गया. भाजपा ने घटना के पीछे तृणमूल विधायक अर्जुन सिंह और उनके समर्थकों का हाथ होने की आशंका व्यक्त की है. भाजपा नेत्री देवश्री चौधरी ने कहा कि पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की सभा में कैसे कोई हमला कर सकता है? भाटपाड़ा के विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि इस घटना से तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है. यह भाजपा का आपसी झगड़ा है.
बंडेल में किया पथावरोध
बंडेल के नलडांगा इलाके में भाजपा अध्यक्ष सुबीर नाग के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पथावरोध किया. करीब दो घंटे तक चला पथावरोध पुलिस के हस्तक्षेप से खत्म हुआ. पर अवरोध हटा लिया गया.
खड़गपुर में भी विरोध
खड़गपुर. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व खड़गपुर के विधायक दिलीप घोष पर हुए हमले के खिलाफ खड़गपुर, झाड़ग्राम व मिदनापुर में भाजपा समर्थक सड़क पर उतरे गये और पथावरोध कर विरोध-प्रदर्शन किया. भाजपा के पश्चिम मिदनापुर जिला अध्यक्ष समित कुमार दास ने कहा कि तृणमूल राज्य में विकास करने की बजाय अब गुंडागर्दी पर उतर गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें