गुरुवार को तृणमूल से भाजपा में गये मुकुल राय ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो पर हमला बोला. मुकुल राय ने कहा: ममता बनर्जी कहती हैं कि विश्व बांग्ला का लोगो उन्होंने 2013 में बनाया था और एग्रीमेंट के बाद उसे राज्य सरकार को दे दिया था. जबकि कागजात के अनुसार 26 नवंबर 2013 को अभिषेक बनर्जी ने विश्व बांग्ला लोगो प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री के पास आवेदन किया था.
लेकिन अचानक उन्होंने (अभिषेक) 13 नवंबर 2017 को अपना आवेदन वापस ले लिया. इसी साल 10 नवंबर को जब मैंने इस मुद्दे को मीडिया के सामने लाया तब उन्होंने आनन-फानन में इसे वापस लिया. मुकुल राय ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया कि यदि मुख्यमंत्री ने एग्रीमेंट (समझौते) के बाद राज्य सरकार को विश्व बांग्ला लोगो दिया था तो फिर उसकी एग्रीमेंट कॉपी (समझौते की प्रतिलिपि) क्यों नहीं दिखातीं. कौन सही बोल रहे हैं- मुख्यमंत्री या अभिषेक. मुकुल ने कहा: मेरा मानना है कि यह एक गंभीर मामला है और इसकी जांच होनी चाहिए. एक साथ एक लोगो का व्यवहार दो लोग आखिर कैसे कर सकते हैं.