डेंगू को लेकर कांग्रेस के विधायक असित मित्रा ने मुद्दा उठाया, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर चर्चा करने से इनकार कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि चूंकि यह मामले न्यायालय के विचाराधीन है. इस कारण इस पर विधानसभा में चर्चा नहीं हो सकती है.
Advertisement
मुख्यमंत्री विपक्ष से डर रही हैं : मन्नान
कोलकाता : विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि मुख्यमंत्री विरोधी दलों से डर रही हैं. इसी कारण वह विधानसभा नहीं आ रही हैं. जब वे लोग विधानसभा नहीं रहेंगे, तब वह विधानसभा आयेंगी और बयान भी देंगी. उन्होंने कहा कि राज्य में विरोधी दल के नेता पर हमले हो रहे हैं. […]
कोलकाता : विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि मुख्यमंत्री विरोधी दलों से डर रही हैं. इसी कारण वह विधानसभा नहीं आ रही हैं. जब वे लोग विधानसभा नहीं रहेंगे, तब वह विधानसभा आयेंगी और बयान भी देंगी. उन्होंने कहा कि राज्य में विरोधी दल के नेता पर हमले हो रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर भी हमले हो रहे हैं. गणतंत्र की हत्या हो रही है.
श्री मन्नान ने कहा कि भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन की हत्या के मामले में ओसी को क्लोज किया गया है, जबकि इसी ओसी के खिलाफ वे लोग लगातार शिकायत कर रहे थे, लेकिन उसके बावजूद उन्हें ओसी बनाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement