कोलकाता: वह दिन दूर नहीं, जब पश्चिम बंगाल पूरे देश में ‘ईज ऑफ डुइंग बिजेनस’ (कारोबार में आसानी) की दृष्टिकोण से नंबर वन राज्य होगा. फिलहाल बंगाल इस श्रेणी में तीसरे पायदान पर है, लेकिन अगले कुछ महीनों में ही बंगाल निवेशकों के लिए प्रथम पसंद बनेगा. यह कहना है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का. वह सोमवार को होरैसिस एशिया मीटिंग को संबोधित कर रही थीं.
कोलकाता में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) के साथ मिल कर ग्लोबल विजंस कम्यूनिटी – होरैसिस ने औद्योगिक सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय या विदेशी कंपनियों के निवेश के लिए सबसे बेहतर स्थल बंगाल है. पश्चिम बंगाल ‘ईज ऑफ डूइंग बिजेनस’ में लगातार सुधार कर रहा है. इस मामले में पहले बंगाल का स्थान देश में 30वें नंबर पर था और अब बंगाल तीसरे पायदान पर आ गया है.
अगले कुछ महीनों में बंगाल प्रथम स्थान पर आ जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘इज ऑफ डुइंग बिजनेस’ के 372 मानदंडों में बंगाल 336 को प्राप्त कर चुका है. इसमें और सुधार होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल उत्तर पूर्व में स्थित आठ राज्यों व दक्षिण एशिया के कई देशों जैसे बांग्लादेश, नेपाल, भूटान के लिए गेटवे है. यह सड़क, हवाई व जलमार्ग से इन देशों से जुड़ा हुआ है. इसलिए अगर कोई भी कंपनी यहां निवेश करती है तो उन्हें यहां व्यापक बाजार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने निवेशकों से कहा कि अगर आप भारत में निवेश करना चाहते हैं तो बंगाल से बेहतर स्थल और दूसरा नहीं हो सकता. क्योंकि बंगाल में राजनीतिक स्थिरता है और आधारभूत सुविधाओं के विकास के क्षेत्र में भी बंगाल में कई योजनाएं क्रियान्वित की गयी हैं. राज्य में आधारभूत सुविधाओं का विकास करने के लिए सरकार ने अगले कुछ वर्षों में एक से डेढ़ लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनायी है. राज्य में उद्योगों के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध है.
राज्य सरकार ने पावर बैंक भी बनाया है. उद्योगों के लिए जमीन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार उद्योग के लिए किसानों से जबरन जमीन नहीं छीनती. हमारे पास उद्योगों की स्थापना के लिए पर्याप्त मात्रा में लैंड बैंक हैं, जहां निवेशक अपने उद्योगों की स्थापना कर सकते हैं. इस मौके पर आरपी-संजीव गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका ने स्वागत भाषण रखते हुए बंगाल में अपने उद्योग के अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि देश में निवेश के लिए बंगाल से बेहतर कोई स्थान नहीं हो सकता.
वहीं, कार्यक्रम का संचालन युवा उद्यमी व आइसीसी के अध्यक्ष शाश्वत गोयनका ने किया. इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव मलय दे, उद्याेगपतियों में अंबुजा नेवटिया ग्रुप के चेयरमैन हर्ष नेवटिया, पैटन ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजय बुधिया, आइटीसी लिमिटेड के संजीव पुरी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.