Advertisement
बेहतरीन शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए लॉरेटो कॉलेज को उच्च रैंक
कोलकाता: नैक (नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल) द्वारा लॉरेटो कॉलेज के लिए आैर दो साल का एक्रीडिएशन बढ़ा दिया गया है. शिक्षा के क्षेत्र में यह एक उच्चस्तरीय संस्थान के रूप में लोकप्रिय हो रहा है. लगभग 107 साल पुराने इस कॉलेज का अब नैक रिन्यूअल 2018 के बजाय 2020 में होगा. क्रिश्चियन मिशनरी द्वारा […]
कोलकाता: नैक (नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल) द्वारा लॉरेटो कॉलेज के लिए आैर दो साल का एक्रीडिएशन बढ़ा दिया गया है. शिक्षा के क्षेत्र में यह एक उच्चस्तरीय संस्थान के रूप में लोकप्रिय हो रहा है. लगभग 107 साल पुराने इस कॉलेज का अब नैक रिन्यूअल 2018 के बजाय 2020 में होगा.
क्रिश्चियन मिशनरी द्वारा चलाये जा रहे इस कॉलेज को हाल ही में नैक अधिकारियों ने एक पत्र भेजकर इसके विस्तार की जानकारी दी है. सामान्यतः नैक मात्र पांच साल के लिए ही वैध होता है. हर पांच साल में इसका रिन्यूअल करवाना पड़ता है. इससे पहले हुए नैक मूल्यांकन में इस संस्थान को सभी तीन चरणों में उच्च ग्रेड दिया गया था.
इस संस्थान को अन्य सरकारी एजेंसियों का समर्थन मिलने के बाद इसके नैक एक्रीडिएशन का कार्यकाल बढ़ाकर सात साल कर दिया है. लॉरेटो कॉलेज कलकत्ता यूनिवर्सिटी से एफिलियेटेड है. यह बंगाल राज्य का पहला एक संस्थान है, जिसका वर्ष 2000 में मूल्यांकन किया गया.
यह एकमात्र कॉलेज है, जिसे चाैथी साइकिल में भी मूल्यांकन कर अच्छा ग्रेड दिया गया. पिछली तीन साइकिल में भी कॉलेज ने बेहतरीन काम दिखाया. कॉलेज के एक शिक्षक ने बताया कि अभी हमे दो साल आैर मिला है, हम तय समय के अंदर सभी सुविधाएं अपग्रेड करेंगे.
हमारा लक्ष्य है कि संस्थान को अब ए++ ग्रेड हासिल हो, जिससे बंगाल में हम आैर आगे बढ़ सकें. हमारी योजना है कि हम कई विकास योजनाओं के साथ काम करें, ताकि हमारी छात्राएं न केवल एकेडमिक में बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ें. ज्यादा विषयों में पी जी प्रोग्राम शुरू करने के साथ कॉलेज की बिल्डिंग का विस्तार करने की योजना है. इस कॉलेज को बेहतरीन एकेडमिक कार्यों के लिए यूजीसी की ओर से भी नेशनल इन्सटीट्यूशनल रैंकिंग में भी ऊंचा दर्जा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement