कोलकाता : एक सुनसान सड़क पर सड़क किनारे बैठी लगभग 25 वर्षीय एक विक्षिप्त युवती को बचाने के दौरान एक कांस्टेबल व एक होमगार्ड कुछ मनचलों की पिटाई में बुरी तरह घायल हो गये. घटना तारातल्ला इलाके के गोरागाछा रोड में रविवार देर रात 1.40 के करीब घटी.
घायल कांस्टेबल का नाम बासुदेव लाहिरी व होमगार्ड देवब्रत मंडल है. मनचलों ने बासुदेव लाहिरी नामक कांस्टेबल के पास मौजूद लाठी छीन कर पुलिस कर्मियों की जम कर पिटाई की.
इस घटना में बासुदेव के पैरों में गंभीर चोंट आयी, जबकि देवब्रत मंडल को भी हल्की चोंट आयी. दोनों को सीएमआरआई अस्पताल में ले जाया गया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद देवब्रत को अस्पताल से रिहा कर दिया गया. जबकि एक बासुदेव का इलाज वहां चल रहा है.
क्या था मामला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक तारातल्ला इलाके के गोरागाछा रोड में दो पुलिस वाले रात्रि पेट्रोलिंग की ड्यूटी कर रहे थे. अचानक उनकी नजर एक सुनसान सड़क पर एक विक्षिप्त युवती पर पड़ी. उसे घेर कर चार-पांच युवक उसके साथ छेड़खानी कर रहे थे. इसी बीच पुलिस कर्मियों ने युवकों को डांट कर उनके पास से पीड़ित युवती को छुड़ा कर थाने ले जाने लगे. युवती होने के कारण आसपास के बस्ती से महिलाओं को इस युवती को थाना पहुंचा देने का आवेदन किया. इस बात पर वहां के मनचले भड़क गये और आसपास के बस्ती से अन्य युवकों को बुलाकर पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई के बाद उनकी लाठी छीन कर उन्हें पीटने लगे.
पुलिस पर फेंके पत्थर, जीप व पुलिस कियॉस्क में तोड़फोड़
तारातल्ला थाने को घटना की जानकारी देने पर आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स को घटनास्थल में बुलाया गया. इसे देख स्थानीय लोगों के साथ मनचलों ने मिल कर पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस कियास्क के अलावा पुलिस जीप में तोड़फोड़ की गयी. पूरे मामले में तारातल्ला थाने के कांस्टेबल बासुदेव लाहिरी को गंभीर चोंट आयी.
पुलिस की साइकिल तक ले भागे बदमाश, शिकायत दर्ज
पुलिस के मुताबिक रात्रि ड्यूटी कर रहा जो कांस्टेबल युवती को बचाने के लिए मनचलों से उलझा था. उस कांस्टेबल का साइकल भी लेकर मनचले भाग निकले. पूरे मामले के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ ड्यूटी पर तैनात सरकारी अधिकारी से मारपीट करने व सरकारी संपत्ति को नष्ट करने का मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.