कोलकाता : सारधा कांड की जांच करते हुए इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (इडी) के अधिकारियों को 68 एकड़ बेनामी संपत्ति का पता चला है. इडी सूत्रों के मुताबिक सोमवार को अधिकारियों ने सुदीप्त के बेटे शुभजीत सेन व पत्नी पियाली सेन से फिर पूछताछ की.
इस दौरान अधिकारियों को दक्षिण 24 परगना के एक जगह में 68 एकड़ जमीन का सुराग मिला. यह जमीन बेनामी नाम पर खरीदी गयी थी. सूत्रों के मुताबिक इस जमीन को खरीदने के लिए सारधा के अकाउंट से रुपये लाए गये थे. इस संपत्ति का सुराग लगने के बाद अन्य सुराग का पता लगाने में पुलिस जुट गयी है. सूत्रों के मुताबिक शुभजीत सेन से पूछताछ के बाद उसके एक मित्र से भी सोमवार को पूछताछ की गयी. जिस दौरान इडी अधिकारियों के मन में कुछ मामलों में दुविधा कम हो गयी.
मंगलवार को बेटे व पत्नी की होगी अदालत में पेशी
सारधा कांड में पूछताछ के लिए इडी अधिकारियों ने सुदीप्त की पत्नी पियाली सेन व उसके बेटे शुभजीत सेन को गिरफ्तार किया था. पुलिस हिरासत की सीमा खत्म होने के बाद मंगलवार को फिर से दोनों मां-बेटे को अदालत में पेश किया जायेगा. इडी के अधिकारी बताते है कि पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान कई सुराग हाथ लगे है. इससे कुछ बड़ी मछलियों पर शिकंजा कसेगा.
अदालत में पेश करने के बाद दोनों से और पूछताछ के लिए इडी की तरफ से पांच दिनों की पुलिस हिरासत की मांग अदालत में की जायेगी. जिससे जांच को गति मिल सके. बताया जा रहा है कि इसके बाद इडी की तरफ से सारधा मामले में जुड़े होने के कारण अब राज्य के कुछ बड़े अधिकारियों पर शिकंजा कसेगा. जिसके लिए सभी सबूत जुटाने की तैयारी चल रही है.