कोलकाता : दोस्तों से लिए गये उधार के पैसे चुकाने के लिए इंजीनियरिंग के एक छात्र ने खुद के अपहरण की साजिश रची. जानकारी के मुताबिक दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना इलाके का निवासी इंजीनियरिंग के छात्र संदीप ने अपने दोस्तों से काफी रुपये उधार ले रखे थे, लेकिन वह उसे चुका नहीं पा रहा था इसलिए उसने अपने दोस्तों के साथ खुद के अपहरण की साजिश रची और सोमवार को कॉलेज जाने के बाद संदीप ने अपने दोस्त से अपने ही घर पर फोन करवाया और कहलवाया कि संदीप का अपरहण कर लिया गया है. छुड़ाने के लिए 1 लाख 60 हजार रुपये देने होंगे नहीं तो उसे मारकर फेंक दिया जायेगा.
उसने फिरौती की रकम मिशनपल्ली इलाके के शारदा स्कूल के पास लाकर रखने को कहा. फोन पर धमकी मिलने के बाद छात्र की मां घबड़ा गयी और उसने सोनारपुर थाने से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. मामले की जांच में उतरी पुलिस उनके मोबाइल के सिग्नल को ट्रेक कर उन तक पहुंचने की कोशिश में जुट गयी और मंगलवार की सुबह उक्त छात्र और उसके दोस्तों को गरिया मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में संदीप ने बताया कि उसने अपने दोस्तों से ऑनलाइन शॉपिंग के लिए पैसे उधार लिए थे, लेकिन चुका नहीं पा रहा था इसीलिए यह साजिश रची.