परिजनों को आरोप है 29 अक्तूबर को सुमन को बेलेघाटा अाईडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. लेकिन ब्लड रिपोर्ट में डेंगू का खुलासा होने के बाद भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. फिर उसे एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. वहां भी भरती नहीं लिया गया. फिर कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार रात 8:05 बजे उसकी मौत हो गयी. डेथ सर्टिफिकेट पर डेंगू व मल्टी ऑर्गन फेलियोर को मौत का कारण बताया गया है. डेंगू से दूसरी मौत बेलेघाटा अस्पताल में हुई. मृतका का नाम रिया सरकार दास (19) था.
वह उत्तर 24 परगना जिले के न्यू टाउन थाने क्षेत्र की रहनेवाली थी. उसे 3 नवंबर को भर्ती कराया गया था और सोमवार दोपहर 12:15 बजे उसकी मौत हो गयी. उसके डेथ सर्टिफिकेट पर डेंगू, एनएस1 ,सेप्टीसीमिया को मौत का कारण बताया गया है. इसी जिले के देगंगा इलाके में डेंगू से एक अज्ञात व्यक्ति के मारे जाने की खबर प्रकाश में आयी है.