11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यभर में जारी है महामारी का प्रकोप, डेंगू से फिर तीन की हुई मौत

कोलकाता. राज्य में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीमारी से फिर तीन लोगों की मौत. तीनों मृतक उत्तर 24 परगना जिले के रहनेवाले थे. एक मरीज की मौत कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई. मृतक का नाम सुमन दे (35) था. वह उत्तर 24 परगना जिले के एयरपोर्ट […]

कोलकाता. राज्य में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीमारी से फिर तीन लोगों की मौत. तीनों मृतक उत्तर 24 परगना जिले के रहनेवाले थे. एक मरीज की मौत कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई. मृतक का नाम सुमन दे (35) था. वह उत्तर 24 परगना जिले के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र इलाके का रहने वाला था. उसे 31 अक्तूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

परिजनों को आरोप है 29 अक्तूबर को सुमन को बेलेघाटा अाईडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. लेकिन ब्लड रिपोर्ट में डेंगू का खुलासा होने के बाद भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. फिर उसे एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. वहां भी भरती नहीं लिया गया. फिर कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार रात 8:05 बजे उसकी मौत हो गयी. डेथ सर्टिफिकेट पर डेंगू व मल्टी ऑर्गन फेलियोर को मौत का कारण बताया गया है. डेंगू से दूसरी मौत बेलेघाटा अस्पताल में हुई. मृतका का नाम रिया सरकार दास (19) था.

वह उत्तर 24 परगना जिले के न्यू टाउन थाने क्षेत्र की रहनेवाली थी. उसे 3 नवंबर को भर्ती कराया गया था और सोमवार दोपहर 12:15 बजे उसकी मौत हो गयी. उसके डेथ सर्टिफिकेट पर डेंगू, एनएस1 ,सेप्टीसीमिया को मौत का कारण बताया गया है. इसी जिले के देगंगा इलाके में डेंगू से एक अज्ञात व्यक्ति के मारे जाने की खबर प्रकाश में आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें